WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Instagram Reels Video Viral कैसे करें – रिल्स वायरल ट्रिक्स

इस पोस्ट में हम ये जानेंगे कि instagram reels video viral kaise kare हमारे बहुत से पाठक का इंस्टाग्राम प्रोफाइल है और वो इंस्टाग्राम वीडियो वायरल करने के लिए instagram reels viral tricks ढूंढ रहे हैं और इसी को देखते हुए हमने इस पोस्ट को बनाया है ताकि आप अपने वीडियो को वायरल कर सके।

ध्यान रहे हम यहा पे कोइ इलीगल बातें नही बतायेंगे जीसमे लोग पैसे देकर instagram reels video viral करने के लिए View खरीदते हैं ऐसे करके आपका पैसा भी बर्बाद होगा और विडियो वायरल भी नहीं होगा और हो सकता है कि इस गलत काम से हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन ना हो जाए।

अगर आप इस पोस्ट में बताए गए instagram reels video viral करने का टिप्स एवं ट्रिक को सही तरीके से अपनाएंगे तो आपका एक वीडियो भी वायरल हो जाता है तो इस वीडियो के जरिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लाखों या करोड़ों लोगों के बीच में जाएगा और फिर देखते ही देखते फेमस हो जाएगा।

इसलिए इस पोस्ट को पढ़ें और instagram reels viral tricks का सही तरीका अपनाते हुए अपने अकाउंट को तेजी से ऊंचाइयों तक ले जाए ताकि आगे चलकर इससे आप अच्छा खाना पैसे कमा सके।

ये भी पढ़ें:- Instagram Bonuses Kya Hai Instagram Reels Monetization

Instagram Reels Video Viral कैसे होगा?

अगर आप अपना Instagram Reels Video Viral करना चाहते हैं तो इसके लिए वीडियो वायरल होने का जो नियम होता है सबसे पहले उसे समझना होगा इसलिए नीचे बताए गए उन नियमों को पढ़ें और समझे की वीडियो वायरल क्यों होता है।

लगभग सभी प्लेटफार्म के औनरअपने प्लेटफार्म पर पोस्ट या वीडियो या किसी भी तरह के कंटेंट को वायरल करने का एक नियम सेट करता है और उस नियम में उसे प्लेटफार्म के बोट्स को ये निर्देश दिया जाता है कि जो भी वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखा जा रहा है और लाइक एवं पसंद किया जा रहा है उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने पहुंचाया जाए।

उदाहरण के लिए आपका वीडियो 5 मिनट का है और लोग उसे कम से कम 3:30 मिनट देख रहे हैं तो Instagram के बोट्स उस Instagram Reels Video को उपयोगी समझेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करते ही ब्राउज़ फिचर में उस वीडियो को दिखाया जाएगा।

उदाहरण के लिए आपने एक वीडियो Instagram पर डाला और उस वीडियो को इंस्टाग्राम ने 100 लोगों के सामने दिखाया अब अगर उन 100 में से 50 से 70 लोग उस वीडियो को 50 से 70% तक देख लेते हैं तो फिर इंस्टाग्राम उस वीडियो को अगले 500 लोगों के सामने भेजेगा।

अब अगर इस बार वो वीडियो अच्छा रिजल्ट देता है तो फिर अगली बार Instagram उस वीडियो को 1000 लोगों के सामने भेजेगा और ऐसे करते-करते करोड़ों लोगों के सामने आपका Instagram Reels Video जाएगा और फिर आपके वीडियो पर लाखों व्यू आने लगेंगे अब इसी को कहा जाता है कि ये वीडियो वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें:- Instagram Reels Video Download Kaise Kare

Instagram Reels Viral कैसे करें

ऊपर के पोस्ट को पढ़कर आप ये तो समझ ही गए होंगे कि इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो या किसी भी तरह के कंटेंट वायरस कैसे होते हैं अब आप आगे के पोस्ट पढ़कर अपने वीडियो को वायरल करने के लिए उसे तैयार करें।

अपने Instagram Reels Video को ऐसे बनाएं कि लोग उसे कम से कम 70% देखे बिना आगे ना खिसकायें।

आपके वीडियो को लोग अच्छा से देखे ही साथ ही उसे लाइक भी करें और कमेंट में भी कुछ लिखे इस तरह से वीडियो में बोलें।

कुछ नए तरीके से वीडियो बनाएं क्योंकि इंस्टाग्राम पर वीडियो का बाढ सा है और आप भी वैसे ही बनाएंगे तो फिर वो उसी में खो जाएगा।

Instagram Reels Video में किसी भी कंपनी का LOGO या ब्रांड आइकॉन ना दिखने दे अगर दिखेगा तो फिर इंस्टाग्राम ऐसे वीडियो को आगे नहीं बढने देगा।

इंस्टाग्राम पर कम से कम रोज एक रेलएस जरूर डालें और अगर संभव हो सके तो एक से ज्यादा भी डाला जा सकता है ऐसे में Instagram Reels Video Viral होने का चांस बढ़ता है।

अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का एक अच्छा एवं प्रोफेशनल LOGO डिजाइन करें वो आपके हर रिल्स वीडियो पर दिखा करेगा और उससे लोगों का विश्वास आपके चैनल पर जमेगा।

जब भी इंस्टाग्राम पर Instagram Reels Video अपलोड करें तो उसे अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी एक बार शेयर जरूर कर दिया करें इससे उस वीडियो को थोड़ा बूस्ट मिल जाया करेगा।

किसी दूसरे के वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड ना करें बल्कि खुद से अपना मोबाइल या डीएसएलआर से शूट किया गया वीडियो को ही अपलोड किया करें।

तो ऊपर बताए गए नियमों को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से Instagram Reels Video Viral कर सकते हैं अब हम आगे के पोस्ट में ये जानने की कोशिश करेंगे की इंस्टाग्राम के लिए रिल्स वीडियो को बनाए कैसे।

ये भी पढ़ें:- Instagram Se Paise Kaise Kamaye

instagram reels viral tricks in hindi

instagram reels viral होने के लिए आपके रिल्स वीडियो को एक आदमी कम से कम विडियो का 70% हिस्सा जरुर देखे।

एक ही विषय पर विडियो बनायें अगर का अनबॉक्सिंग का वीडियो बनाते हैं तो कोई भी प्रोडक्ट घर पर लयें तो उसका Reels बनाकर डाल दिया करें।

अगर जरूरत पड़े तो वीडियो के बैकग्राउंड में कोई अच्छा सा कॉपीराइट फ्री म्यूजिक जरूर लगाएं।

अपने वीडियो को Pro Mode में ही सूट करें एवं शूट करते समय AF, S, ISO, EV, WB इत्यादि का ध्यान ध्यान जरूर रखें इससे आपका वीडियो प्रोफेशनल दिखेगा।

अगर आपके पास Laptop या PC है तो Reels Video शूट करने के बाद उसे किसी अच्छे सॉफ्टवेयर में डालकर उसका कलर इत्यादि का सुधार जरूर करें।

जानवर या जानवर के छोटे बच्चों का रिल्स वीडियो बनाकर अपलोड करें ऐसे वीडियो अच्छा चलता है।

चिड़ियाघर में घूमने जाएं तो शेर, चीता या कोई अच्छा पक्षी इत्यादि का वीडियो बनाकर Reels में अपलोड करें।

अगर कुछ ना मिल रहा हो तो कुछ इनफॉर्मेटिव वीडियो बनाएं जिसमें कुछ अच्छी जानकारी दी गई हो जैसे स्वास्थ्य के बारे में या खेलकूद के बारे में इत्यादि।

ये भी पढ़ें:- Jio Tower Installation Apply Online

Instagram Reels कैसे बनाएं

इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि ये 1 मिनट का ही वीडियो होता है और इसमें बहुत ज्यादा कटिंग एवं एडिटिंग की आवश्यकता नहीं होती है जब आप कोई बड़ा वीडियो बनाते हैं उदाहरण के लिए 5 मिनट का 10 मिनट का या आधा से 1 घंटे का तब उसमें बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और उसकी कटिंग एवं एडिटिंग करना जरूरी होता है।

Instagram Reels वीडियो को बनाने के लिए अपना कैमरा ओपन करने के बाद उसे लैंडस्केप मॉड में रखें।

अपने कमरे में लाइट एवं फोकस का खास करके ध्यान रखें तभी आपका वीडियो प्रोफेशनल बनेगा और लोग उसे देखेंगे।

1 मिनट का Reels Video ऐसे बनाएं ताकि 1 मिनट में ही पूरी कहानी समाप्त हो जाए और देखने वाले को उनका मतलब पूरा हो जाए।

वीडियो को आधा अधूरा ना छोड़ा करें ऐसा करने से लोग आपके चैनल से कटना शुरू हो जाएंगे।

वीडियो में कोई सनसनीखेज वारदात रिकॉर्ड ना होने दे जो इनलीगल हो क्योंकि ऐसे वीडियो को इंस्टाग्राम कचरे के ढेर में डाल देगा और आपका मेहनत भी बेकार हो जाएगा।

Instagram Reels Video बनाने के लिए आपके मोबाइल का कैमरा अच्छा खासा होना चाहिए तभी एक प्रोफेशनल वीडियो बन पाएगा।

ये भी पढ़ें:- YouTube Shorts Viral Kaise Kare

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें

इस पोस्ट में हमने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के लगभग सभी तरीकों के बारे में जाना एवं एक अच्छा रिल्स वीडियो कैसे बनाएं इसके बारे में भी जानकारी लिया। अगर आप यहां पर बताए गए तरीकों को अपना कर एक भी वीडियो वायरल कर लेते हैं तो फिर आने वाले समय में आपका और भी कई सारे वीडियो वायरल होते रहेंगे।

क्योंकि जब एक वीडियो वायरल होता है तो फिर हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट बूस्ट हो जाता है और उसकी अथॉरिटी बढ़ जाती है इसलिए फिर हम कोई भी वीडियो डालते हैं तो उस वीडियो को इंस्टाग्राम ज्यादा रिच देता है जिसके वजह से अन्य वीडियो भी वायरल होने की संभावना होती है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने का एक ही कारगर ट्रिक है कि वीडियो ऐसे बने जिसे जब लोग उस पर देखने के लिए क्लिक करें तो कम से कम उस वीडियो का 70% हिस्सा जरूर देखें और अपना प्रतिक्रिया दें जैसे लाइक एवं कमेंट।

जब आपके वीडियो पर व्यू के साथ लाइक और कमेंट भी आता है तो इंस्टाग्राम के बोट्स को ऐसा लगता है कि आपका वीडियो लोगों के लिए महत्वपूर्ण है और फिर वो हजारों एवं लाखों लोगों के सामने आपका वीडियो प्रस्तुत करता है जिसके वजह से आपके वीडियो पर लाखों व्यू आ जाते हैं और इसी को कहा जाता है वीडियो वायरल होना।

ये भी पढ़ें:- Flipkart Creator Studio क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने जाना की Instagram Reels Video Viral Kaise अगर आपको दुनिया भर की बातें समझ में नहीं आ रही है तो फिर बस अपने जाने में अच्छा वीडियो बना बनाकर डालना शुरू करें अगर वीडियो में दम रहेगा तो लोगों को जरूर पसंद आएगा और उसी में कोई ना कोई वायरस होता रहेगा।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट instagram reels viral tricks की जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है अगर अभी भीआपके पास रिल्स वीडियो से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे जरूर पूछे।

Leave a Comment