इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Instagram Bonuses Kya Hai क्योंकि इंस्टाग्राम ने US के बाद अब भारत में भी Bonuses का सुविधा दे दिया है और अब आप Reels Video अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
Instagram Bonuses का सुविधा मिलते ही Reels Monetization चालू हो जाता है। यानी इस फीचर को एनेबल करने के बाद रिल्स वीडियो अपलोड करने पर उसका पैसा इंस्टाग्राम आपको देता है।
अगर आपको आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Bonuses का सुविधा मिल जाता है और इसका सेटअप करके बैंक अकाउंट इत्यादि एड करने के बाद जब भी आप इंस्टाग्राम पर Reels Video अपलोड करोगे तो उसका पैसा आपको मिलेगा और ऐसे करके आप महीने का Instagram से लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Instagram Bonuses Kya Hai इस फीचर के जरिए हम Reels Monetization करके पैसे कैसे कमाएंगे और उन पैसों को बैंक अकाउंट में लेने के लिए अकाउंट को कहां पर ऐड करना है।
Instagram Bonuses Kya Hai
Instagram Bonuses एक ऐसा सुविधा है जिसके जरिए आप इंस्टाग्राम पर Reels Video अपलोड कर के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इस सुविधा को इंस्टाग्राम ने यूएस में चालू किया था लेकिन अभी कुछ ही दिन पहले भारत में भी इसे रोल आउट कर दिया गया है।
जिस तरह से यूट्यूब अब अपने क्रिएटर्स को Shorts Video के लिए Monetization एनेबल करने वाला है वैसे ही इंस्टाग्राम भी अपने क्रिएटर्स को Bonuses फीचर्स के जरिए रील्स वीडियो को मोनेटाइज करने का ऑप्शन दे रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा रिल्स अपलोड करें।
इंस्टाग्राम को भी अब ऐसा लगने लगा है कि बिना पैसे का कोई काम क्यों करेगा और अगर उन्हें अपने प्लेटफार्म को अन्य से आगे ले जाना है तो फिर अपने क्रिएटर्स को कुछ ना कुछ देना ही पड़ेगा तभी वो मन लगाकर काम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करेंगे।
वैसे Instagram Bonuses का सुविधा सभी क्रिएटर को नहीं मिला है ये धीरे-धीरे दिया जा रहा है आप भी अपने प्रोफाइल में जाकर चेक कर सकते हैं कि ये सुविधा आपको मिला है या नहीं अगर नहीं मिला है तो फिर आप कुछ दिन वेट करें आपको भी मिलेगा।
Instagram Bonuses कैसे चेक करें?
आपको Instagram Bonuses का सुविधा मिला है या नहीं इसे आप चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. अब नीचे दाहिने साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर ऊपर दाहिने साइड कोने में तीन बार डैस पर क्लिक करें और फिर Settings पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
3. अब Creator के ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
नोट: अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के सेटिंग्स में जाने पर Creator का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो पहले आप Account ऑप्शन पर जाकर Personal या Business अकाउंट से स्विच करके Creator अकाउंट पर आ जाए।
4. Creator के ऑप्शन पर क्लिक करते ही Instagram Bonuses का ऑप्शन दिख जाएगा।
अगर Creator के ऑप्शन पर क्लिक करने पर Bonuses का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो फिर आप ये समझ लें कि आपको अभी ये सुविधा इंस्टाग्राम ने नहीं दिया है फिर आप कुछ दिन का वेट करें और दोबारा से चेक करें।
Instagram Bonuses कैसे मिलेगा?
इंस्टाग्राम ने Bonuses का फीचर्स अभी कुछ ही सीमित लोगों को दिया है जिसमें बड़े-बड़े क्रिएटर देखे गए हैं। इसके अलावा उन छोटे क्रिएटरों को भी मिला है जिनके रिल्स या अन्य पोस्ट पर अच्छा खासा व्यू और लाइक कमेंट आते हैं।
Instagram Bonuses पाने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा रील्स वीडियो अपलोड करें एवं वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि उसे लोग पसंद भी करें।
हो सके तो रोज एक से दो रिल्स वीडियो इंस्टाग्राम पर जरूर डालें और ऐसे वीडियो डाले जिसकी वायरल होने की संभावना ज्यादा होवे। अगर आपका एक भी रील्स वीडियो वायरल हो जाता है तो उसी से आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल पॉपुलर हो जाएगा।
वैसे इंस्टाग्राम ने Bonuses के फीचर्स के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं बताया है बल्कि वो अपने हिसाब से इसके लिए क्रिएटर का चुनाव करता है और उनको ये फीचर देता है।
अगर एक्सपर्ट का माने तो ये फीचर उन्ही क्रिएटर को दिया जाता है जो इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं और समय से रील्स वीडियो या अन्य पोस्ट डालते हैं और उनके पोस्ट पर अच्छा खासा प्रतिक्रिया आता है।
Instagram Reels Monetization
यूट्यूब के जैसा इंस्टाग्राम पर वीडियो मोनेटाइज नहीं होता है बल्कि जब आपको इंस्टाग्राम पर Bonuses का सुविधा मिल जाता है तो फिर आपके रील्स वीडियो से कमाई होने लगती है और उसी को Instagram Reels Monetization कह सकते हैं।
आप सभी सोशल प्लेटफॉर्म अपने क्रिएटर को कमाई कराने के लिए कोई ना कोई टुल बना रहे हैं क्योंकि उनको ये पता चल गया है कि उनके क्रिएटर अच्छी तरह से तभी काम करेंगे जब उनको इसके लिए कुछ पैसे मिलेगा।
इसी को देखते हुए फेसबुक ने भी वीडियो मोनेटाइजेशन का प्रोग्राम चालू किया था और अब इंस्टाग्राम भी Bonuses के जरिए Reels Monetization करके अपने क्रिएटर को पैसा कमाने का मौका दे रहा है।
Instagram Bonuses Tricks
अगर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Bonuses पाने के लिए किसी Tricks या शॉर्टकट के चक्कर में हैं तो फिर इसके लिए आपको कंटिन्यू इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहकर रिल्स एवं अन्य पोस्ट डालते रहना होगा ताकि आपका एक ना एक वीडियो वायरल हो जाए।
यदि आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए यहां एक गाइड है इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए इस गाइड को पढ़ें और यहां पर बताए गए बातों को फॉलो करें तो आप बहुत जल्दी ही असली फॉलोअर्स ढेर सारा पाएंगे।
यदि आपका इंस्टाग्राम पर एक भी रील्स वीडियो वायरल हो जाता है तो फिर उसी से आपको हजारों के संख्या में फॉलोअर्स मिल जाएंगे और फिर आप उसी विषय से संबंधित और रील्स वीडियो डालते जाएंगे और फिर वो भी अच्छा खासा चलने लगेगा।
अब यही समय होगा जब इंस्टाग्राम का नजर आपके प्रोफाइल के तरफ आएगा और फिर हो सकता है कि आपको Instagram Bonuses का सुविधा मिल जाए और फिर आप भी Reels Monetization के जरिए पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
Bonuses फीचर मिल गया अब क्या करें?
जब आपको इंस्टाग्राम पर Bonuses का फीचर मिल जाए तो फिर सबसे पहले आप अपना बैंक अकाउंट यहां पर ऐड कर दें क्योंकि जब आप यहां पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाएंगे तो फिर वो पैसा आपके इसी अकाउंट में आया करेगा।
इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं और फिर Settings पर जाकर Creator पर क्लिक करें और फिर Bonuses पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स सबमिट करें।
जैसे ही आप को Bonuses का फीचर मिलेगा वैसे ही आप और भी ज्यादा उत्साहित हो जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा Reels Video अपलोड करना शुरू करेंगे फिर यही अच्छा कमाई करने का मौका रहेगा।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने Instagram Bonuses Kya Hai के बारे में जाना साथ ही इस फीचर के जरिए Reels Monetization करके पैसे कमाने के लिए किन-किन क्राइटेरिया को पूरा करना है और बैंक अकाउंट इत्यादि के बारे में भी जानकारी लिया।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको भी इंस्टाग्राम Bonuses का फीचर्स देवे तो फिर इसके लिए आप अपने अकाउंट पर नियमित काम करते रहें एक न एक दिन आपको भी ये फीचर जरूर मिलेगा।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के बारे में आपको जानकारी हासिल हो गई होगी लेकिन अगर कभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछे।