क्या आपको पता है कि आपका Aadhaar Card का इस्तेमाल कहां कहां हुआ है और क्या ये भी पता है कि आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल कोई और भी धोखे से किसी काम में कर लिया है ये सुनकर आपको आश्चर्य जरूर हुआ होगा लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अब आप ये पता कर पाएंगे कि आपका ये जो सबसे महत्वपूर्ण Document है इसका इस्तेमाल कहां-कहां पर किया गया है।
Aadhaar Card एक ऐसा Document है जिसके बिना लगभग कोई भी काम हो नहीं पता है और ये हमारा पहचान होता है इसलिए हमें ये पता होना चाहिए कि इसका इस्तेमाल हम कहां-कहां हुआ हैं और ये भी पता होना चाहिए कि कोई आपका Aadhaar का इस्तेमाल कहीं किया तो नहीं है वो भी आपसे बिना बताए।
हमारा Aadhaar Card का इस्तेमाल कहां कहां हुआ है कैसे पता करें
Aadhaar Card पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए UIDAI ने एक Portal लॉन्च किया है जिस पर आप ये चेक कर पाएंगे कि आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है क्योंकि बहुत से फ्रॉड लोग आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इसी को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाई है।
आपका आधार कार्ड का उपयोग कहां-कहां पर हुआ है यह पता करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
Steps 1. सबसे पहले आप अपने Mobile या Computer में UIDAI का Portal https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इसे खोलें।
Steps 2. अब यहां पर Login के बटन पर क्लिक करें और अपना Aadhaar Number टाइप करके नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालें और फिर Send OTP का बटन दबाए।
Steps 3. अब आपका Aadhaar Card में रजिस्टर किए गए Mobile Number पर आए हुए OTP को डालकर Login करें।
Steps 4. अब आप myaadhaar Portal पर Login हो चुके हैं अब इसमें थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Authentication History इस टैब पर क्लिक करें।
Steps 5. अब Select Modality पे क्लिक करके All को चुने और फिर नीचे Start Date एवं End Date में 6 महीना के का वो तारीख चुने जितना समय का आप डाटा देखना चाहते हैं।
Steps 6. अब दाहिने साइड में Fetch Authentication History का बटन दबा दें।
Steps 7. अब नीचे के तरफ आप देख पाएंगे कि आपका Aadhaar OTP के द्वारा कितनी बार इस्तेमाल हुआ है एवं Biometric के द्वारा कितना बार इस्तेमाल हुआ है एवं Demographic के द्वारा कितना बार इस्तेमाल हुआ है।
Steps 8. अब इसी पेज में थोड़ा और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आप देखेंगे कि किस तारीख में आपका Aadhaar ओटीपी के द्वारा इस्तेमाल हुआ है एवं वह Status Success है या नहीं साथ ही एजेंसी का नाम एवं Transaction ID इत्यादि भी आपको देखने को मिल जाएगा।
अब आगे क्या करें?
अब जब आप ये देख चुके हैं कि आपका Aadhaar Card कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है और यहां पर आप एजेंसी का भी नाम देख चुके हैं अब इसमें अगर कोई एजेंसी आपको ऐसा लग रहा है कि वहां पर आप अपना Aadhaar कभी नहीं दिए थे और लेकिन फिर भी इस लिस्ट में दिख रहा है तो आप उसका रिपोर्ट कर सकते हैं।
आप चाहे तो इस पूरे लिस्ट को PDF Format में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए नीचे Download PDF के बटन पर क्लिक करें और आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है उसका पूरा लिस्ट आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा।
आधार कार्ड को लॉक करके इसे सुरक्षित करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका Aadhaar Card कहीं ऐसा जगह इस्तेमाल ना हो जहां आप नहीं चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने आधार कार्ड को Lock कर सकते हैं और ये करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि घर बैठे Online सुविधा है।
जब आप अपना Aadhaar Card को Lock कर देंगे तो फिर आपका Aadhaar को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा बल्कि आप खुद भी कहीं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इस्तेमाल करने से पहले अपने मोबाइल में My Aadhaar App को ओपन करके उसे Unlock करना होगा तभी अपने आधार का इस्तेमाल कर पाएंगे।
प्लास्टिक वाला आधार कार्ड मंगायें
अगर आपके पास अभी भी पुराना वाला कागज का आधार कार्ड है तो इसे बदलने पर विचार करें और प्लास्टिक वाला आधार कार्ड मंगायें क्योंकि प्लास्टिक वाला आधार कार्ड पर कुछ सिक्योरिटी फीचर होते हैं और ये देखने में भी अच्छा लगता है।
प्लास्टिक वाला आधार कार्ड आप घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके मंगा सकते हैं इसके लिए यहां एक गाइड है। इस गाइड को पढ़ें और अपने मोबाइल से ऑनलाइन ऑर्डर करें।
ये भी पढ़ें
- Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Jode
- Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare
- Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले
- Aadhar Card Me Name Change कैसे करें
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने सीखा की हमारा Aadhaar Card का इस्तेमाल कहां कहां हुआ है कैसे पता करें हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप काफी कुछ सीखे होंगे और अपना आधार कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं और इस ब्लॉग पर Aadhaar Card से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट को पढ़े एवं अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।