WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Hidden Camera: ऐसा सीसीटीवी कैमरा चोर भी पहचान नहीं पाएगा

इस पोस्ट में हम Hidden Camera के बारे में बात करेंगे हिड्डेन कैमरे के बारे में आपको पता होना चाहिए क्योंकि आप भी कई बार होटल या रेस्टोरेंट में या कहीं अन्य जगहों पर घूमने जाते हैं इसलिए इसके बारे में आपको जानकारी होगी तभी आप सतर्क हो पाएंगे।

इस पोस्ट में हम कुछ हिडन कैमरे के बारे में जानकारी लेंगे इसकी पहचान क्या होती है और इसे कैसे पहचाने इसके बारे में भी जानेंगे साथ ही कुछ ऐसी कंपनियों के Hidden Camera के बारे में जानेंगे जो होते किसी अन्य वस्तु की तरह है लेकिन उसमें कैमरा फिट होता है।

Hidden Camera क्या होता है

Hidden का मतलब “छिपा हुआ” होता है यानी Hidden Camera का मतलब “छिपा हुआ कैमरा” होता है कहने का मतलब ये हुआ कि ये ऐसा कैमरा होता है जिसे देखकर लोग पहचान नहीं पाते हैं, कई बार ये बल्ब के होल्डर की तरह होता है लोगों को लगता है कि ये तो बल्ब का होल्डर है लेकिन उसमें कैमरा फिट होता है।

Hidden Camera कहां लगा होता है

हिड्डेन कैमरा कहीं भी लगा हुआ मिल सकता है जैसे होटल में, रेस्टोरेंट में या अन्य कहीं भी पाया जा सकता है और ये एक छुपा हुआ कैमरा होता है आपको पता भी नहीं चलता है और आपकी रिकॉर्डिंग होती रहती है।

कई बार दुकान वाले हिड्डेन कैमरे का इस्तेमाल चोरी रोकने के लिए भी करते हैं और कई बार इसका गलत इस्तेमाल भी होता है। ऐसे कई समाचार सामने आए हैं जिसमें होटल या रेस्टोरेंट के अंदर Hidden Camera लगाकर लोगों का Video बनाकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया।

इसलिए भी आपके हिडेन कैमरा के बारे में जानना चाहिए और इससे सतर्क रहना चाहिए ताकि आपका कोई गलत इस्तेमाल न कर पावे।

Hidden Camera कैसा होता है?

Hidden Camera किसी दूसरे वस्तु के अंदर फिट होता है ताकि बाहर से देखने से लोगों को लगे कि वो कोई दूसरा वस्तु है और उसके अंदर कैमरा फिट होता है और गुपचुप तरीके से लोगों का वीडियो बना रहा होता है।

साधारण सीसीटीवी कैमरे को आप देखते ही पहचान जाते हैं कि ये सीसीटीवी कैमरा है और सतर्क हो जाते हैं लेकिन हिडेन कैमरा किसी बल्ब के होल्डर में भी फिट होता है या किसी अन्य वस्तु में जिससे बाहर से देखने से लगे कि वो कैमरा नहीं बल्कि कोई अन्य वस्तु है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Hidden Camera

1. Bulb Holder Hidden Camera

Bulb Holder Hidden Camera

ये एक ऐसा कैमरा होता है जो बल्ब के होल्डर में फिट होता है और देखने वालों को यही लगता है कि ये बल्ब का होल्डर लगा है लेकिन उसी के अंदर बैठा हुआ Hidden Camera आपका वीडियो बना रहा होता है और आपको पता भी नहीं चलता है।

एक बल्ब का होल्डर होता है जिसमें एक डॉट यानी एक गोलाकार छोटा सा छिद्र होता है और इसी छिद्र से अंदर बैठा हुआ कैमरा बाहर के लोगों को देखकर रिकॉर्डिंग करता है।

ये Full HD (1920x1080p) Resolution वाला कैमरा होता है और ये वाईफाई से लैस होता है इस वजह से बहुत ही अच्छा क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करता है ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे जूम करके छोटा से छोटा चीजों को अच्छा तरीके से देख सके।

इस कैमरे से आप 24 घंटा रिकॉर्डिंग कर सकते हैं यानी लाइव वीडियो देख सकते हैं। इस कमरे का रेटिंग आपको बहुत अच्छा देखने को मिलेगा क्योंकि ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कमरे हैं।

कैमरा का नामBulb Holder Hidden Camera
ResolutionFULL HD (1920x1080p)
ConnectivityWIFI Security Camera
Connect24 Hours Watch Live Video
Storage
अमेजॉन पर मुल्य देखेंClick Here

2. Smart Wi-Fi CC TV Hidden Camera

Smart Wi-Fi CC TV Hidden Camera

ये भी एक बल्ब का होल्डर ही होता है लेकिन इस होल्डर में गोलाकार छिद्र के जगह ऊपर से नीचे के तरफ लाइन होते हैं जैसे आप चित्र में देख सकते हैं और इसी लाइन से अंदर बैठा हुआ कैमरा बाहर झांकता है और वीडियो बनाता है।

ये भी एक फुल एचडी 1920 * 1080p रेजोल्यूशन वाला कैमरा है इसमें भी वाई-फाई सिक्योरिटी कनेक्टिविटी होती है और ये आईओएस, एंड्रॉयड के द्वारा भी कनेक्ट होता है।

इस कमरे के अंदर ही आप 128 जीबी का एसडी कार्ड भी स्टोरेज के लिए लगा सकते हैं और ये मोबाइल ऐप के द्वारा कनेक्ट हो जाता है। इसमें भी आपको वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को मिलती है।

कैमरा का नामSmart Wi-Fi CC TV Hidden Camera
ResolutionFULL HD (1920x1080p)
ConnectivityWIFI Security Camera
ConnectSuport IOS/Android
Storage128 GB SD Card
अमेजॉन पर मुल्य देखेंClick Here

3. Multi Plug Wi-Fi Hidden SPY Camera

Multi Plug Wi-Fi Hidden SPY Camera

आपने 6 पिन वाला सॉकेट देखा होगा जिसमें कई तरह के प्लग को आप लगाते हैं जैसे चार्जर को भी लगा देते हैं या कोई अन्य प्लग को भी उसमें लगा देते हैं और इसी सॉकेट में ऊपर के तरफ एक छोटा सा छिद्र होता है और वही पर सॉकेट के अंदर में कैमरा फिट होता है एवं इस छिद्र से बाहर के दृश्य को देखकर वीडियो रिकॉर्ड करता है।

अब अगर एक साधारण व्यक्ति ऐसे सॉकेट को देखेगा तो वो यही समझेगा कि ये तो एक साधारण सा सॉकेट है इसमें चार्जर इत्यादि लगाकर मोबाइल चार्ज करने का काम किया जाता होगा लेकिन इसी सॉकेट में ऊपर छोटा सा छिद्र के पीछे कैमरा बैठा होता है जो सीसीटीवी कैमरे का काम करता है और वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।

ये कैमरा भी फुल एचडी 1920x1080p Resolution में वीडियो रिकॉर्ड करता है। ये एक वाईफाई सिक्योरिटी कैमरा है एवं इसमें मोशन डिटेक्शन का सुविधा भी होता है साथ ही इसमें भी आप 128 जीबी का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

कैमरा का नामMulti Plug Wi-Fi Hidden SPY Camera
ResolutionFULL HD (1920x1080p)
ConnectivityWIFI Security Camera
DetectionMotion Detection SPY CAM
Storage32 GB SD Card
अमेजॉन पर मुल्य देखेंClick Here

4. Mobile Charger Hidden Camera

Mobile Charger Hidden Camera

ये कैमरा मोबाइल चार्जर के अंदर फिट होता है और जहां पर चार्जर में पीछे के साइड में डाटा केबल लगाया जाता है उसी के नीचे एक छोटा सा छिद्र होता है जिससे कैमरा बाहर के दृश्य को रिकॉर्ड करता है।

एक साधारण व्यक्ति यही कहेगा कि ये तो मोबाइल चार्जर लगा हुआ है लेकिन इस चार्जर में डाटा केबल लगाने वाले जगह के नीचे हल्का सा गोल छिद्र को कोई भी व्यक्ति पहचान नहीं पाएगा और उसका वीडियो बनता रहेगा।

इस कमरे में भी फुल एचडी 1820×1080 रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता होती है और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी होती है। अगर आप चाहे की लगातार रिकॉर्डिंग चलता रहे तो इसके लिए इस कमरे के ऑप्शन में जाकर लूप में सेलेक्ट करना होता है और फिर ये लगातार रिकॉर्डिंग चालू रखता है।

कैमरा का नामMobile Charger Hidden Camera
ResolutionFULL HD (1920x1080p)
ConnectivityWIFI Security Camera
Recording OptionContinuous and Motion Based
Storage128 GB SD Card
अमेजॉन पर मुल्य देखेंClick Here

5. USB Cable Surveillance SPY Camera

USB Cable Surveillance SPY Camera

ये एक USB Hidden Camera होता है और इसे आप किसी भी तरफ घूमा सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस कैमरे को आप पावर बैंक में भी लगाकर या अपने लैपटॉप में भी लगाकर इसे पावर देकर चला सकते हैं।

लेकिन इसका आकार देखकर ज्यादातर लोग ये समझ जाते हैं कि ये एक कैमरा है इसलिए इसका इस्तेमाल हर कोई नहीं करता है लेकिन फिर भी नए लोग इसे पहचान नहीं पाएंगे। इस कैमरे को आप वाई-फाई के माध्यम से अपने DVR से भी जोड़कर रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

कैमरा का नामUSB Cable Surveillance SPY Camera
ResolutionFULL HD (1920x1080p)
ConnectivityWIFI Connectivity
ConnectWatch Live View
DetectionMotion Detection
अमेजॉन पर मुल्य देखेंClick Here

Leave a Comment