अगर आप Gadi Number Se Malik Ka Naam एवं उस गाड़ी से संबंधित और भी बहुत सारी जानकारियां जानना चाहते हैं तो इस हिंदी पोस्ट में आप अपने मोबाइल के द्वारा सिर्फ गाड़ी नंबर के माध्यम से Vehicle Owner के सभी डिटेल्स जान पाएंगे।
वैसे Gadi Number Se Malik Ka Naam जानने के लिए एम परिवहन के ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट का सहारा लिया जाता है लेकिन यहां पर हमें सीमित संख्या में ही जानकारी मिल पाती है।
हम आपको एक ऐसा ऐप के बारे में बताएंगे जिसमें Gadi Number Se Malik Ka Naam सहित नीचे बताए गए सभी जानकारियां देख पाएंगे, जैसे-
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- गाड़ी का स्टेटस
- गाड़ी के मालिक का नाम
- मालिक के पिता का नाम
- गाड़ी का मॉडल नाम
- गाड़ी के कंपनी का नाम
- गाड़ी का क्लास नाम
- इंधन टाइप
- गाड़ी का चेचिस नंबर के शुरुआती का 13 नंबर
- गाड़ी का इंजिन नंबर के शुरुआती का आठ नंबर
- गाड़ी किस तारीख को रजिस्टर की गई थी
- रजिस्ट्रेशन के अथॉरिटी ऐड्रेस
- गाड़ी का फिटनेस का तारीख
- इंश्योरेंस कंपनी का नाम
- इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर
- इंश्योरेंस कब तक वैध है
सिर्फ गाड़ी के नंबर प्लेट के सहायता से अपने मोबाइल के द्वारा आप ऊपर बताए गए सभी जानकारी एक क्लिक में जान पाएंगे।
Gadi Number Se Malik Ka Naam जानें
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में आरटीओ वाहन सूचना इस ऐप को डाउनलोड करें आप इसे डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके भी सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप के द्वारा आप सिर्फ 3 स्टेप्स को फॉलो करके गाड़ी के मालिक के नाम सहित और भी बहुत सारी जानकारी को देख पाएंगे।
1. प्ले स्टोर से आरटीओ वाहन सूचना ऐप को डाउनलोड करें।
2. डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और फिर Bike Info के बॉक्स पर क्लिक करें।
3. अब अपने Bike का पूरा नंबर यहां पर दर्ज करें और नीचे Search के बटन पर क्लिक करें।
और अब आपके सामने गाड़ी के मालिक का नाम सहित और भी बहुत सारी जानकारी दिख जाएगा। चलिए अब हम इन स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ नीचे देख रहे हैं।
आरटीओ वाहन सूचना ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और फिर होम पेज में ही ऊपर बाए साइड कोने में Bike Info के बॉक्स पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Bike Info के बॉक्स पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक एड आएगा इस ऐड को रिमूव करने के लिए ऊपर दाहिने साइड में कट के चीन पर क्लिक करें और अब अपने Bike के नंबर प्लेट पर लिखे हुए नंबर्स को यहां पर दोनों बॉक्स में भरें। (नीचे चित्र देखें)
बाइक नंबर डालने के बाद नीचे Search के हरे बटन पर क्लिक करें और क्लिक करते ही फिर से आपके मोबाइल स्क्रीन पर एड आएगा इस ऐड को रिमूव करें और थोड़ा सा वेट करें थोड़ी देर में आपके बाइक की सभी डिटेल आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा जैसे-
- Registration number
- Vehicle Status
- Vehicle owner name
- Vehicle father’s name
- Vehicle model name
- Vehicle maker name
- Vehicle class
- Fuel type
- Chechis number
- Engine number
- Registration date
- Vehicle age
- Registering authority
- Fitness upto
- Insurance company
- Insurance policy number
- Insurance valid upto
Mparivahan App के द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना
एमपरिवहन परिवहन विभाग का ऑफिशियल ऐप है इस ऐप के द्वारा गाड़ी के सभी डिटेल देखने के लिए सबसे पहले आप इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक Mparivahan App पे क्लिक करें या फिर आप प्ले स्टोर पर जाकर इस नाम को सर्च करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Mparivahan App प्ले स्टोर पर आपको नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)
Mparivahan App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और अब ऊपर दाहिने साइड में Skip के बटन पर क्लिक करें और फिर अपना भाषा चुनें और नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
Continue के बटन पर क्लिक करते ही आप इस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे लेकिन यहां पर गाड़ी का डिटेल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश पर क्लिक करें और फिर ऊपर Sign in के ऊपर क्लिक करें।
Sign in के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें और फिर इनके टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक छ: अंको का ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद नीचे Verify के बटन पर क्लिक करें।
और अब अपना नाम टाइप करें और फिर नीचे Sign up के बटन पर क्लिक करें और फिर आप दोबारा से इस ऐप के होम पेज में आ जाएंगे।
अब आप किसी भी Gadi Number Se Malik Ka Naam एवं पूरा डिटेल्स चेक करने के लिए RC के बटन पर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर प्लेट से पूरा नंबर टाइप करें और फिर दाहिने साइड में सर्च के आइकन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
सर्च आइकन पर क्लिक करते ही उस गाड़ी के मालिक का नाम सहित सभी डिटेल्स आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। ये भी पढ़ें- Koo App क्या है Twitter जैसा दुसरा एप
Mparivahan Website के द्वारा Gadi Number Se Malik Ka Naam पता करना
आप परिवहन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा किसी भी गाड़ी के नंबर के सहायता से उस गाड़ी का पूरा डिटेल्स जान सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप परिवहन विभाग के ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in पर विजिट करें, और फिर RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करके गाड़ी पर दिए गए नंबर प्लेट के सभी नंबर टाइप करें फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और फिर सबसे नीचे Vahan Search के बटन पर क्लिक करें।
Vahan Search के बटन पर क्लिक करते ही उस गाड़ी का सभी डिटेल्स आपके सामने दिख जाएगा।
ये भी पढ़ें
Battlegrounds Mobile India Download कैसे करे
Patanjali Samridhi Card क्या है Online कैसे बनाये
और अंत में
तो हमने यहां पर Gadi Number Se Malik Ka Naam एवं गाड़ी से संबंधित अन्य जानकारियां देखने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप एवं परिवहन विभाग के एप और ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल किया।
क्या आप जानते हैं आप अपने गाड़ी के सभी कागजात ऑनलाइन android app Digibox में सेव कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है या फिर आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।