इस एपिसोड में हम जानेंगे कि E Challan Kaise Bhare Online आपने सुना होगा बहुत से लोग ये बोलते हैं कि अगर आप अपना Traffic Challan Court में जाकर जमा करते हैं तो कम पैसे देने पड़ता है लेकिन वहां जाने के लिए समय की भी आवश्यकता होती है लेकिन अब आप घर बैठे ही कम पैसे में ही अपना Challan Online भर सकते हैं इसका सुविधा सरकार ने हमें दे दिया है।
अगर traffic police आपका Challan काटती है और आप वहीं पर चालान का पैसा जमा करते हैं तो फिर ज्यादा पैसे देने होते हैं लेकिन आप Court में जाकर भरते हैं तो कम पैसे में ही हो जाता है लेकिन क्या आपको पता है अब आप कम पैसे में ही घर बैठे Online भर सकते हैं इसके लिए ना हीं आपको कोर्ट में जाने की आवश्यकता है और ना हीं अपना समय खराब करने की जरूरत है बस Mobile Fone निकालें और अपना चालान भरें वो भी आधे पैसे में ही काम हो जाएगा।
अगर गाड़ी चलाते समय आपसे गलती हुई है और Traffic Polic ने आपका Challan काटा है तो फिर इस पोस्ट को पढ़कर E Challan Kaise Bhare Online का प्रक्रिया पूरा करें और घर बैठे कम पैसे में ऑनलाइन अपना चालान भरें।
ये भी पढ़ें:- Challan Se Kaise Bache
E Challan Kaise Bhare Online
सबसे पहले E Challan ऑनलाइन भरने के लिए आप अपने कंप्यूटर में परिवहन विभाग का ऑफिशल साइट echallan.parivahan.gov.in इसे ओपन करें।
अब ऊपर दाहिने साइड में Pay Online का बटन दबाएं।
अब अपना चालान का डिटेल्स चेक करने के लिए challan number, vehicle number या DL number इन तीनों में से किसी एक का उपयोग करें।
vehicle number सबसे आसान है इसलिए इसके ऊपर क्लिक करके चुने और अपना गाड़ी का नंबर एवं चेचिस नंबर या इंजन नंबर कोई एक डालें और फिर दिए गए कैप्चा कोड भरकर Gat Details के बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)
अब आप देखेंगे कि आपकी गाड़ी के नाम से जितने भी चालान होंगे वो नीचे दिखने लगेंगे यहां पर आप पूरा डिटेल्स देखने के लिए प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सभी Details Check कर सकते हैं।
अगर आपका Challan virtual court में गया है तो फिर चालान का Amount जितना भी है उसका आधा पैसा में ही आप Online Payment करके इस Challan से छुटकारा पा सकते हैं उदाहरण के लिए अगर ₹2000 का चालान है तो फिर आपको ₹1000 ही ऑनलाइन देना होगा।
अब Online E Challan भरने के लिए नीचे जो Details दिख रहा है उसमें दाहिने साइड में Status के बटन पर क्लिक करें और अपना चालान का पेमेंट करें।
लेकिन अगर आप चालान भरने में ज्यादा समय लगा दिए हैं यानी दो-तीन महीना निकल चुका है तो फिर यहां पर एक मैसेज दिखेगा इसमें लिखा होगा the challan is not sent to virtual court because payment initiated. so challan will be disposed in the mentioned regular court.
यानी आपका चालान Virtual Court में भेज दिया गया है इसलिए अब हम आगे के पोस्ट में Virtual Court के Official Website के जरिए इस E Challan को भरने का Process जानेंगे।
ये भी पढ़ें:- HDFC Credit Card Online Apply कैसे करें
How To Pay Challan Online Through Virtual Court
ध्यान रहे आप Virtual Court के द्वारा Challan तभी भर सकते हैं जब Traffic Polic की Website से आपका चालान Transfer होकर यहां आ चुका है जब आप दो-तीन महीने तक अपना चालान नहीं भरते हैं तभी Traffic Polic इसे Vertual Court के Site पर भेजती है।
Virtual Court के द्वारा Online Challan भरने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वर्चुअल कोर्ट के ऑफिशल साइट vcourts.gov.in/virtualcourt/ इसे ओपन करें।
अब थोड़ा नीचे आए और select department पे क्लिक करके आप अपना State या राज्य चुनें और Proceed Now का Button दबाए। (नीचे चित्र देखें)
अब आपको अपना Challan का Details देखने के लिए चार ऑप्शन मिलेंगे पहला Mobile Number, दूसरा CNR नंबर, तीसरा पार्टी का नाम और चौथा Challan या Vehicle Number।
इस चारों में सबसे आसान Vehicle Number है क्योंकि गाड़ी नंबर सभी को पता होता है इसलिए इस टैब पर क्लिक करें और दाहिने साइड में अपना गाड़ी का नंबर टाइप करें और फिर दिए गए कैप्चा को भर के नीचे Submit का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके सामने आपका Challan का सभी Details दिखेगा और जैसे कि जब आपने अपने चालान को परिवहन विभाग के Portal पर चेक किया था तो 2000 दिख रहा था लेकिन यहां पर आकर आधा रकम दिखेगा यानी 1000 यानी ₹2000 चालान को Vertual Court के द्वारा सिर्फ ₹1000 में ही भरा जा सकता है।
अब अपना इस ₹1000 के E Challan को भरने के लिए दाहिने साइड में View के लिंक पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है। (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपना Challan का यहां पर सभी डिटेल्स देख पाएंगे और जो भी चालान भरने का Date दिया गया है उसी के अंदर में आपको अपने Challan को भर देना है नहीं तो ये फिर से Traffic Polic के पास चला जाएगा।
अब अपने ₹1000 का Challan के Payment भरने के लिए सबसे नीचे आ जाएं और I wish to pay the proposed fine पर क्लिक करके Tick Mark करें और नीचे आपकी गाड़ी में Register किया हुआ Mobile Number दिखेगा अब इस पर OTP मंगाने के लिए Generate OTP पर क्लिक करें और फिर आए हुए ओटीपी को नीचे भर के Verify OTP पर क्लिक कर दें। (नीचे चित्र देखें)
अब नीचे terms and conditions को Acept करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और उसके नीचे दूसरा छोटा डब्बा को भी क्लिक करके टिक मार्क कर लें और फिर सबसे नीचे Accept & Pay के बटन दबा दें।
Accept & Pay के बटन पर क्लिक करते ही आप IFMS के वेबसाइट पर पेमेंट करने के लिए रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे अब Next के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आए हुए छोटा पॉप अप में Close के बटन पर क्लिक कर दें।
अब आप देखेंगे कि आपका पूरा डिटेल्स अपने आप ही फेच होकर दिखने लगेगा अब ₹1000 का पेमेंट करने के लिए सबसे नीचे proceed with net payment का बटन दबाए और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता के द्वारा नेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड या यूपीआई के जरिए पेमेंट करें।
अगर आपके पास SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता नहीं है तो फिर other Bank net banking पर क्लिक करें और अपना किसी अन्य बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट को पूरा करें।
ये भी पढ़ें:- HDFC Account Opening Online
Online Challan Payment Process
- पेमेंट पूरा करने के लिए SBI Net Banking के बटन पर क्लिक करें।
- अब Confirm के बटन पर क्लिक करें और फिर एक बार और Confirm के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर एवं पासवर्ड डालें और दिए गए कैप्चा को भरे।
- अब सबसे नीचे पे के बटन पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें।
- बस इतना करते ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा और एसबीआई रेफरेंस नंबर मिलेगा साथ में मर्चेंट रेफरेंस नंबर भी मिल जाएगा अब आप इस पेज को थोड़ी देर के लिए वैसे ही छोड़ दे बैक बटन ना दबाएं और रिफ्रेश भी ना करें फिर ये अपने आप वर्चुअल कोर्ट के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा।
- अब आप देखेंगे कि आपके सामने आपका ₹1000 के चालान का पेमेंट का रिसिप्ट आपके सामने दिखेगा आप चाहे तो नीचे प्रिंट के बटन पर क्लिक करके इसे प्रिंट कर सकते हैं और अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो फिर इस रिसिप्ट को पीडीएफ के रूप में भी सेव कर सकते हैं।
- तो इस तरह से आप वर्चुअल कोर्ट के द्वारा बिना कोर्ट जाए हुए ही आपका चालान का जो कीमत है उसमें आधा पैसा ही जमा करके अपने चालान को खत्म कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Jio Prepaid Se Postpaid में कैसे करें
Challan Kab Bhare
जब आपका चालान कटता है तो 2 से 3 महीना तक ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट पर ही रहता है अगर आप वर्चुअल कोर्ट के द्वारा चालान जमा करना चाहते हैं तो जब ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से आपका चालान वर्चुअल कोर्ट में भेज दिया जाए तब इसे भरें।
या आप जल्द से जल्द E Challan भरना चाहते हैं तो फिर ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट पर ही अपना चालान को भर दिया करें लेकिन यहां पर आपको डिस्काउंट नहीं मिल सकता है इसलिए एक बार चेक जरूर कर लिया करें।
ज्यादातर लोग अपना चालान ट्रैफिक पुलिस को ही दे दिया करते हैं एवं कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस के वेबसाइट पर अपना चालान भरते हैं और कुछ वर्चुअल कोर्ट के द्वारा चालान भरते हैं लेकिन वर्चुअल कोर्ट पर चालान तभी जाता है जब आप चालान भरने में लेट करते हैं फिर ट्रैफिक पुलिस अपना वेबसाइट से इसे आगे के तरफ भेजती है।
ये भी पढ़ें:- Flipkart Delivery Boy Kaise Bane
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने सीखा की E Challan Kaise Bhare Online इसका प्रक्रिया हमने स्टेप बाय स्टेप जाना पोस्ट के बीच-बीच में स्क्रीनशॉट भी दिया ताकि आपको इस प्रक्रिया को करने में कठिनाई ना हो।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट How To Pay Challan Online को पढकर आपने वर्चुअल कोर्ट के द्वारा अपना चालान आधे रकम में ही भर लिया होगा लेकिन अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं हम आपके सवालों को सुलझाने में मदद करेंगे।