इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Learners License के लिए आवेदन करने के बाद Driving License बनवाने के लिए हमें RTO Office में कौन-कौन से Documents लेकर जाना होता है एवं क्या-क्या Process को Follow करना पड़ता है।
अगर आप Learners License बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर चुके हैं तो फिर Driving License बनवाने हेतु RTO Office जाने वाले हैं तो जाने से पहले इस पोस्ट को पढ़ें और कुल आठ Documents को RTO के Official Website से Download करके उसे Print कर लें तभी जाएं क्योंकि इन सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता वहां पर पड़ेगी और आप इसे लेकर जाएंगे तो आपका काम हो जाएगा।
RTO Office में क्या क्या Documents लगता है?
RTO Office में कुल आठ तरह के Documents लगते हैं जिसमें Aadhaar Card, Pan Card एवं पासपोर्ट साइज फोटो भी होता है उसका लिस्ट नीचे दिया जा रहा है।
- Application Form
- Declaration Form
- Acknowledgments Slip
- Appointment Slip
- Payment Slip
- Pan Card
- Aadhaar Card
- Passport Size Photo
अब इन आठ Document में लास्ट वाला तीन डॉक्यूमेंट Pan Card, Aadhaar Card एवं पासपोर्ट साइज फोटो तो आपके पास होगा ही लेकिन शुरुआती के पांच डॉक्यूमेंट को आपको RTO के Official Site से डाउनलोड करना होगा जिसका प्रक्रिया हम नीचे बताएंगे।
Document Download कैसे करें?
Driving License बनवाने के लिए सबसे पहले Online Learners License के लिए आवेदन करना होता है और उसके बाद परिवहन विभाग के ऑफिशल पोर्टल से कुल पांच तरह के डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करके प्रिंट करना होता है एवं आधार कार्ड पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ में इन पांचो डॉक्यूमेंट को लेकर RTO Office में जाना होता है ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए।
नीचे हम परिवहन विभाग के पोर्टल से इन पांचो तरह के डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना सीखेंगे ताकि उसे प्रिंट करा कर आरटीओ ऑफिस में ले जाने के लिए तैयार किया जा सके।
How To Download Documents For Driving License
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://parivahan.gov.in/parivahan/ इस पोर्टल को ओपन करें।
अब थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और Drivers Learners Licence के टैब पर More वाले बटन पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
अब आपके सामने आपका State या राज्य चुनने के लिए ऑप्शन आएगा तो आप अपना राज्य को चुन ले।
अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखेंगे तो इसी में एक ऑप्शन मिलेगा Print Application Form तो इसी के ऊपर क्लिक करें। नीचे चित्र देखें
अब Learners Licence के लिए Online आवेदन करते समय जो एप्लीकेशन नंबर मिला था उसे यहां पर डालें और अपना जन्म तिथि चुनने के बाद एक-एक करके सभी Document को Download करने के लिए उसके ऊपर क्लिक करते जाएं नीचे चित्र देखें।
Application Form
जब आप Application Form को डाउनलोड करेंगे तो इस पर देखेंगे कि आपका एक फोटो लगा होगा तो इस फॉर्म को प्रिंट करने के बाद इसके ऊपर अपना एक और पासपोर्ट साइज फोटो को चिपका दें।
ऐसे करके पांचो Documents को Download कर लें ये PDF File के रूप में डाउनलोड होगा और फिर इसे किसी भी दुकान पर ले जाकर Print कर ले साथ में आधार कार्ड पैन कार्ड को भी जेरोक्स कॉपी करवा लें एवं पासपोर्ट साइज फोटो भी रख लें।
Print Form 1
Print Form 1 एक Declaration Form होता है इसे डाउनलोड करने के लिए Print Form 1 के बटन पर क्लिक करें ये आपका फिजिकल फिटनेस डिक्लेरेशन फॉर्म होता है इसे आप PDF File के रूप में डाउनलोड कर लें और अगर आपके पास प्रिंटर है तो सीधे प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करके डायरेक्ट प्रिंट कर सकते हैं।
इस फार्म के अंदर आपका Physical Fitness से संबंधित Declaration होता है यही फॉर्म ये प्रूफ करता है कि आपके अंदर कोई ऐसी कमी नहीं है जिसके वजह से आप ड्राइविंग को सही से कर पाएंगे।
Print Form1-A
अगर आपका उम्र 40 साल है या इससे ज्यादा है तो आप Print Form1-A को भी डाउनलोड कर लें और फिर किसी सर्टिफाइड डॉक्टर से सिग्नेचर एवं स्टांप लगवा लें।
अगर आपका उम्र Learners Licence के लिए आवेदन करते समय 40 साल से कम लिखा गया है तो फिर आप Print Form1-A को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह 40 साल या फिर इससे ऊपर उम्र वाले व्यक्तियों के लिए ही होता है।
Print Acknowledgments
Print Acknowledgments के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को भी PDF के रूप में डाउनलोड करें या अगर प्रिंटर रखे हैं तो फिर डायरेक्ट इसे प्रिंट करें।
जब आप Print Acknowledgments के बटन पर क्लिक करेंगे तो एक दूसरा पेज पर आ जाएंगे और यहां पर Acknowledgments PDF के लिंक पर क्लिक करके इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर पाएंगे या फिर प्रिंटर के द्वारा डायरेक्ट प्रिंट कर पाएंगे।
Print Slot Acknowledgments
अपने RTO जाने के लिए Appointment बुक किया होगा तो उसका स्लिप को Download करने के लिए Print Slot Acknowledgments के बटन पर क्लिक करें।
अब आप देखेंगे कि आपने जिस भी डेट और टाइम के लिए RTO जाने के लिए Appointment बुक किया था वो डिटेल्स दिखेगा अब नीचे Print का बटन दबा दें।
अब अगर आपके पास प्रिंटर है तो प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करके इसे डायरेक्ट प्रिंट करें और प्रिंटर नहीं है तो फिर डाउनलोड के तीर पर क्लिक करके इसे PDF के रूप में Download कर लें।
Print Payment Receipt
Learners License के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपने पेमेंट किया होगा तो उस पेमेंट का पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड करने के लिए Print Payment Receipt का बटन दबाए।
अगर Payment Receipt यहां से डाउनलोड नहीं हो पा रहा है तो फिर होम पेज पर जाकर Check Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करके लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय मिला हुआ एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि के द्वारा इस वेरीफाई करें और फिर रिपिस्ट को डाउनलोड करें।
अब आप आधार कार्ड पैन कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इन पांचों Documents को लेकर RTO Office में जाएं लेकिन उस दिन जाए जिस दिन के लिए अपने अपॉइंटमेंट बुक किया था।
RTO Office में Test कैसे दिया जाता है?
जब आप ऊपर बताए गए सातो Documents को एक फाइल बनाकर बुक किए गए अपॉइंटमेंट के डेट एवं समय पर RTO Office जाते हैं तो आप अपना गाड़ी साथ में लेकर जाते हैं।
RTO Office में आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
1. आप अपने सभी Documents को एक काउंटर पर जमा करते हैं और किस काउंटर पर इन डॉक्यूमेंट को जमा करना है वो आरटीओ ऑफिस में ही जाकर पता लगाना होता है।
जब आप अपने डॉक्यूमेंट को काउंटर पर जमा करेंगे तो उसे कंप्यूटर में चढ़ाया जाता है और फिर आपको दूसरे बायोमेट्रिक काउंटर के लिए भेज दिया जाता है।
2. जब आप बायोमेट्रिक काउंटर पर अपना सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाते हैं तो आपका एक फोटो क्लिक किया जाता है क्योंकि यही फोटो आपके ड्राइवरी लाइसेंस के ऊपर छपता है और फिर आपसे एक सिग्नेचर कराया जाता है।
3. तीसरा स्टेप्स में Driving Test देना होता है अगर आप सिर्फ Two Wheeler के लिए License बनवा रहे हैं तो आपसे बाइक चलवाया जाता है और अगर आप टू व्हीलर और Four Wheeler दोनों के लिए लाइसेंस बनवा रहे हैं तो फिर आपसे सिर्फ फोर व्हीलर गाड़ी चलवाया जाता है।
गाड़ी चलाते समय आपको ये ध्यान रखना होता है कि लगाए गए निशान के अनुसार आपको कहां पर गाड़ी को घुमाना है और दाएं या बाएं कौन सा इंडिकेटर जलाना है।
Driving License कितने दिनों में आता है?
जब आप ऊपर बताए गए सभी टेस्ट को पूरा कर लेते हैं तो आपका काम यहां पर समाप्त हो जाता है और आपका एड्रेस पर आपका Driving License पोस्ट या डांक के द्वारा भेज दिया जाता है।
जिस दिन आप RTO Office टेस्ट देने के लिए गए थे उसके दो हफ्ते के अंदर आपका Driving License बन जाता है एवं कुछ ही दिन बाद आपके Address पर डांक के द्वारा प्राप्त हो जाता है।
आप चाहे तो अपना Driving License को Online Download भी कर सकते हैं इसके लिए परिवहन विभाग के ऑफिशल साइट पर जायें जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।
RTO Office से आने के बाद Status चेक करते रहें
जब आप RTO Office मेंअपना Test देकर आए तो फिर आप पास हुए हैं या नहीं और आपका ड्राइवरी लाइसेंस बनने का प्रक्रिया कहां तक पहुंचा है इसका स्टेटस को भी परिवहन विभाग के साइट पर चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए ऊपर दिए गए परिवहन विभाग के साइट को फिर से ओपन करें।
- अब थोड़ा सा नीचे आयें और Drivers Learners Licence के टैब में More बटन को दबाए।
- अब ऊपर मेनू बार में Application Status पर क्लिक करें।
- अब अपना Application No, जन्मतिथि डालकर दिए गए कैप्चर कोड को भरकर Submit का बटन दबाए।
अब आप अपने Application का Status को देख पाएंगे यहां पर दिखाया जाएगा की आपका फोटो क्लिक कर लिया गया है एवं सिग्नेचर भी ले लिया गया है और आपका Driving License के लिए Test Complete हो चुका है।