इस पोस्ट में हम एक नया CSC Center खोलने का नया प्रक्रिया देखेंगे क्योंकि सीएससी सेंटर खोलने का पुराना प्रोसेस अब बंद हो चुका है और नया प्रक्रिया के द्वारा केंद्र खोला जा रहा है जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे शुरू कर सकते हैं और इससे हजारों रुपए कमा सकते हैं।
जिन लोगों को ये नहीं पता है कि CSC Center क्या होता है तो उनके लिए बता दें कि ये एक ऐसा ID होता है जिसके मिल जाने के बाद आप अपने कस्टमर के कई सारे सरकारी कामों को करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। आप रास्ते में जाते हुए कई सारे सीएससी सेंटर देखे होंगे जिस पर बोर्ड पर लिखा होता है आप भी ऐसा सेंटर खोल सकते हैं वो भी घर बैठे ऑनलाइन।
सीएससी सेंटर में क्या काम होता है?
अगर आपको CSC Center का ID मिल जाता है तो आप अपने कस्टमर के लिए निम्नलिखित काम कर सकते हैं।
- आधार कार्ड में संशोधन इत्यादि
- पैन कार्ड बनाना या उसमें संशोधन करना
- अन्य सरकारी दस्तावेज बनाना या उसमें संशोधन करना
- इंश्योरेंस सेवाएं
- पासपोर्ट सेवाएं
- निर्वाचन सेवाएं
- एनआईओएस पंजीकरण
- बिजली एवं पानी का बिल भुगतान करने का सुविधा
- ई नागरिक एवं ई डिस्ट्रिक सेवाएं इत्यादि
तो ऐसे ऐसे और सैकड़ों सेवाएं होती है जिसे आप अपने CSC Center में लोगों के लिए कर सकते हैं और बदले में आपको कमीशन मिलता है एवं ऐसे में एक सेंटर वाले सुबह से शाम तक हजारों रुपए की कमाई करते हैं।
ये भी पढ़ें
Jan Seva Kendra Kaise Khole
CSC Profile Update कैसे करें
Instagram Reels Video Viral कैसे करें
X Twitter Se Paise Kaise Kamaye
CSC ID प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है?
- CSC ID प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें TEC Certificate के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।
- TEC Certificate के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर एक TEC No मिलता है जिसे हम अपने पास संभाल के रखते हैं।
- इसके बाद CSC के Official Portal पर जाकर CSC ID के लिए Form भरते हैं।
- फार्म अप्रूव हो जाने के बाद हमें CSC ID प्राप्त हो जाता है जिसके जरिए हम अपना Center शुरू कर पाते हैं।
- कई बार आवेदन करने के बाद हमारा फॉर्म अप्रुव नहीं हो पता है तो इसके लिए CSC District Manager से संपर्क करके उनसे निवेदन करना होता है।
- सीएससी आईडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन का फुल प्रोसेस हम आगे के पोस्ट में देखेंगे एवं करेंगे।
CSC ID लेने के लिए कितना चार्ज लगता है?
CSC Registration बिल्कुल निशुल्क है इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है और पोर्टल का कहना है कि ये बिल्कुल आसान प्रक्रिया है बस रजिस्ट्रेशन पूरा करें अप्रूवल होने पर CSC ID प्राप्त करें और पैसे कमाना शुरू करें।
CSC के Official Portal के अनुसार VLE Registration को पहले की तुलना में अभी बिल्कुल आसान कर दिया गया है अगर आप इनके क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो रजिस्ट्रेशन करके अप्रूवल मिलने पर सीएससी आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
CSC Center कैसे खोले
CSC ID लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है और फिर इसका अप्रूवल मिलने पर आप सीएससी केंद्र खोलकर अपने कस्टमर को सेवाएं दे पाते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया जा रहा है कि कैसे सीएससी सेंटर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
- CSC के ऑफिशल पोर्टल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें https://register.csc.gov.in/
- अब होम पेज में ही ऊपर Apply के बटन पर क्लिक करके New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Registration Type में CSC VLE के ऑप्शन को चुने।
- अब TEC Certificate No एवं Mobile No भर के दिए गए कैप्चा कोड टाइप करें और फिर Submit के बटन पर क्लिक करें।
नोट: अगर आपके पास TEC Certificate No नहीं है तो फिर इसे बनाने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।
जैसे ही आप TEC Certificate No एवं मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करते हैं वैसे ही आपके TEC Certificate की सभी जानकारी यहां पर दिखने लगेगी अब जो भी जानकारी नहीं दिख रही है यानी जो भी खाना खाली है उसमें खुद से क्लिक करके टाइप करें।
इस Form में सबसे नीचे लास्ट में OTP का ऑप्शन चुने और फिर Submit का बटन दबा दें और फिर ओटीपी जनरेट करके सबमिट कर दें।
अब आप अपना एक 20kb तक साइज का फोटो अपलोड कर दें। अब हम आगे के पोस्ट में KIOSK Details भरेंगे।
KIOSK Details
KIOSK Details वाला क्षेत्र में आप अपना बिजनेस का नाम डालें या आप चाहे तो अपना खुद का नाम भी डाल सकते हैं।
अब आप अपना बिजनेस का पता या Address दर्ज करें जीस एड्रेस पर आप CSC Center चलाना चाहते हैं।
Pan Details
Pan Details में अगर आपका खुद का पैन कार्ड को देना है तो फिर individual इस ऑप्शन को चुने।
अब सामने वाला बॉक्स में अपना Pan Card Number दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक करें।
Banking Details
- अब हम Banking Details में अपना बैंक का डिटेल्स यानी Account No, IFSC Code इत्यादि देंगे ताकि CSC Center से कमाए हुए पैसे इसमें आ सके।
- इसके लिए सबसे पहले आप ये चुने की आपका Account सेविंग है या करंट है।
- फिर नीचे आपके बैंक का IFSC Code एवं Account No और अकाउंट होल्डर नेम भरे।
- अब आपने अपना जो भी अकाउंट नंबर दिया है उसे प्रूफ करने के लिए उस अकाउंट का कैंसिल चेक या पासबुक का फोटो कॉपी अपलोड करें।
- अब इस Form को Submit कर दें और आप देखेंगे कि आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है इसे आप ओपन करके सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
अब आगे क्या होगा?
जैसे ही आप CSC ID प्राप्त करने के लिए Application को Online Submit करेंगे वैसे ही आपका ये एप्लीकेशन CSC Team के पास जाएगा और फिर वो इसे डिजिटली रूप से Verify करेंगे एवं साथ ही फिजिकली रूप से भी आपसे डॉक्यूमेंट लिया जाएगा।
अब 10 से 15 दिन के अंदर CSC Team के तरफ से आपके पास कॉल आ सकता है और आपसे पूछा जा सकता है कि आप CSC Center कहां पर खोलना चाहते हैं।
अब कई बार CSC के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपके पास कॉल नहीं भी कर सकते हैं तो ऐसे में आपको खुद से उनको बताना होता है कि मैं CSC ID के लिए Online Apply किया था और उसका रेफरेंस नंबर ये है अब कृपया करके मेरा एप्लीकेशन को अप्रुव किया जाए ताकि मैं लोगों को सेवाएं दे सकूं।
CSC District Manager कहां मिलेंगे?
CSC के District Manager आपके जिला के अंदर ही मिलेंगे इसके लिए आप CSC Banking के Portal पर जाकर चेक कर सकते हैं।
CSC Banking के Portal पर आपके जिले में जो भी नए District Manager होंगे उनका नाम एवं Contact Details दिख जाएगा और उनसे आप संपर्क कर पाएंगे।
CSC ID मिलने के बाद क्या करें?
जैसे ही आपका एप्लीकेशन अप्रूव होगा वैसे ही आपको CSC ID मिल जाएगा और फिर आपके पास एक मैसेज आ सकता है अगर आपके पास मैसेज नहीं आता है तो आप दोबारा से उसी Portal पर जाएंगे जिस पर आपने आवेदन किया था।
अब इस पोर्टल पर आप अपना Application का Status चेक करें इसके लिए Reference Number डालकर सबमिट करें।
सबमिट करते ही आपका Application जिस स्थिति में होगा वो स्थिति दिख जाएगा अगर आप अभी-अभी आवेदन किए हैं तो फिर Under Review में दिखाएगा और अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगा तो फिर वो स्थिति भी यहां पर दिख जाएगी।
ये भी पढ़ें
GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye
Youtube Channel Delete Kaise Kare
Instagram Bonuses Kya Hai Instagram Reels Monetization
आज हमने क्या सीखा
आज हमने सीखा कि कैसे हम TEC Certificate No के जरिए अपना CSC Center के लिए Online Apply कर सकते हैं और Form को Approve कराकर सेंटर चालू कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला और आपने अपना सीएससी सेंटर के लिए आवेदन कर लिया होगा लेकिन अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट में लिखकर आप हमसे पूछ सकते हैं।
My telegram id @kavitasharma55
Sonika Sharma