इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ChatGPT Kya Hai और ये कैसे काम करता है। कुछ दिनों से ChatGPT काफी चर्चा में है इसको लेकर एलन मस्क ने भी किसी ट्वीट के जवाब में इसकी तारीफ किए थे और तब से इसके बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं।
ChatGPT के बारे में सभी जानकारी यहां पर दिया जा रहा है जैसे What is ChatGPT या ChatGPT Kya Hai आजकल इसका इतना चर्चा क्यों हो रहा है और इसका भविष्य एलन मस्क से क्यों जुड़ा है। क्या ये कोई टूल है या सोशल प्लेटफॉर्म इत्यादि इन सभी जानकारियों को जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
ChatGPT Kya Hai What is ChatGPT
ChatGPT Kya Hai: ये एक AI Tool है। AI का पूरा नाम Artificial Intelligence होता है। ये टुल इतना ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी से बने होते हैं कि हमारा कई घंटों का काम सिर्फ मिनटों में निपटा देते हैं।
ChatGPT भी एक AI Tool है जिसमें आप कोई भी सवाल डालते हैं तो उसका जवाब इस तरीके से लिखते जाता है जैसे कोई इंसान लिख रहा हो।
उदाहरण के लिए आप कोई एचटीएमएल या अन्य कोड लिखे हैं और उसमें गलती हो रहा है तो आप उस कोड को ChatGPT Tool में डालेंगे और फिर ये टूल तुरंत उस कोड में होने वाली गड़बड़ी को पकड़ लेगा और फिर उसे सुधार कर देगा और फिर आप उस स्क्रिप्ट को यूज़ कर पाएंगे।
इसके अलावा आप जिस तरह से गूगल में अपना कोई भी कीवर्ड को सर्च करते हैं वैसे ही ChatGPT AI Tool में भी सर्च कर सकते हैं और उसका जवाब ये आपके सामने टाइप करके लिख देता है। ऐसा लगता है कि कोई इंसान जिसका टाइपिंग स्पीड काफी फास्ट हो वो टाइप कर रहा है।
AI Tool Kya Hai? (ChatGPT Kya Hai)
AI Tool इंसानों के व्योहार को समझ लेता है और गंभीर से गंभीर प्रश्नों का हल कर देता है। ai टुल को बनाते समय उसमें समस्याओं का समाधान को सेट कर दिया जाता है और उस समस्या को जो भी व्यक्ति उस टुल में डालता है तो सेट किया हुआ समाधान फटाफट उसके सामने आ जाता है।
इसका उदाहरण Alexa है ये भी ChatGPT के जैसा है जो हमारे रूम में लगा होता है और उससे हम जो भी काम बोलते हैं वो करता है जैसे लाइट जलाना पंखा चलाना टीवी चलाना या बंद करना इत्यादि।
AI यानी Artificial Intelligence को इंसानों ने ही बनाया है ये एक प्रोग्रामिंग का खेल है लेकिन ये इतना ज्यादा एडवांस हो चुका है कि इंसानों से भी बेहतर काम और तेजी से कर रहा है।
AI Tool को आप एक बार जिस तरह से काम करने के लिए सेट कर देते हैं वैसे ही वह हमेशा करता रहता है आपको दोबारा उसे बताने की आवश्यकता नहीं होती है ठीक ऐसे ही ChatGPT भी है ये आपके मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब बहुत अच्छा तरीका से देता है।
ये भी पढ़ें:- IRCTC Password Change Kaise Kare
ChatGPT AI Tool का इस्तेमाल कैसे करें?
- ChatGPT AI Tool का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने ब्राउज़र में टाइप करें Open AI और फिर इसे सर्च करें अब नीचे सर्च रिजल्ट में openai.com वेबसाइट दिखेगा इसे ओपन करें।
- अब इस वेबसाइट में बिल्कुल नीचे फूटर सेक्शन में Open AI वाला हेडिंग में कई सारे टूल दिखेंगे इसी में आप ChatGPT पर क्लिक करके इसे ओपन करें।
- अब इस पेज में आप इस टूल के बारे में पढ़ सकते हैं और इसी पेज में नीचे TRY ChatGPT के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगर आपका अकाउंट है तो लॉगिन करें और अगर आप नयें यूजर है तो फिर साइन अप करें।
- अब आप ChatGPT AI Tool के होम पेज पर हैं और यहां पर नीचे सर्च बॉक्स में अपना सवाल डालकर इंटर बटन प्रेस करें।
- एंटर बटन प्रेस करते ही आपने जो सवाल डाला था उसका जवाब बहुत ही शानदार तरीके से ये टूल आपके सामने ही लिखता जाएगा ऐसा लगेगा कि कोई आपके सवाल का जवाब टाइप कर रहा है लेकिन वास्तव में ये टूल ही टाइप करता है।
इसके अलावा अगर आपके पास कोई एचटीएमएल कोड है जिसका कुछ हिस्सा मिस हो गया है और वो कोड काम नहीं कर रहा है तो आप उस कोड को भी इस टूल के सर्च बॉक्स में डालकर एंटर बटन प्रेस करें।
और आप देखेंगे कि उस कोड में जो भी चीजें गलत थी या मिस हुई थी उसको ये टूल सुधारते हुए आपके सामने नया कोड लिखकर दे देगा और फिर आप उस कोड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आपके किसी सवाल का जवाब ChatGPT AI Tool नहीं दे पा रहा है तो आप ये समझ लें कि वैसे सवाल के जवाब अभी इस टूल के अंदर डाले नहीं गए हैं आने वाले समय में ये आपके सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम हो जाएगा।
ChatGPT Kya Hai के नुक़सान
ChatGPT Kya Hai: इस AI Tool से उन Blogger को खतरा हो सकता है जो अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं और अपडेट करते हैं या फिर एफिलिएट ब्लॉग को भी नुकसान होने की संभावना है।
क्योंकि ChatGPT के पूरी तरह से डिवेलप हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति सर्च इंजन में अपना सवाल सर्च करके बड़ा-बड़ा आर्टिकल पढ़ना नहीं चहेगा वो इस टूल में अपना सवाल डाल के जवाब ले लिया करेंगा।
इसके अलावा एजुकेशनल वेबसाइट के लिए भी ChatGPT AI Tool से खतरा हो सकता है क्योंकि जिसे कुछ सीखना होगा वो इसी टुल में अपना क्वेरी डालकर जवाब ले लिया करेगा।
वैसे आने वाले समय में ही यह पता चल पाएगा कि यह टूल लोगों के कितने सवालों का जवाब देने में सक्षम होता है क्या यह हमारे सभी सवालों का जवाब दे पाएगा या नहीं यह तो समय के साथ ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें:- नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
ChatGPT का Elon Musk का कनेक्शन
खबरों की मानें तो सन 2015 में सम अल्टमैन नाम का एक व्यक्ति ने एलन मस्क के साथ में ChatGPT प्रोजेक्ट का शुरुआत किया था और उस समय यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी रही थी।
आगे चलकर किसी कारणवश एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया और फिर माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें अपना कदम रखा और आज के समय में ये प्रोजेक्ट या कंपनी फॉर प्रॉफिट के रूप में बदल चुकी है और इस कंपनी का वैल्यूएशन की बात करें तो अभी के समय में करीब करीब 20 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।
ChatGPT के जरिए Coding सिखें
अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यानी कोडिंग सीखना चाहते हैं तो ChatGPT आपका बहुत ज्यादा हेल्प कर सकता है। आजकल लोग इसी टूल के जरिए कोडिंग सीख रहे हैं क्योंकि आपके द्वारा किया गया कोडिंग में अगर कोई गलती होती है तो ये टूल उसमें सुधार करके उसका आउटपुट देता है।
उदाहरण के लिए आप को जेक्वेरी सीडीएन की लाइब्रेरी चाहिए तो आप ChatGPT में जाकर टाइप करेंगे jQuery cdn URL और फिर कीबोर्ड में एंटर प्रेस करें और आप देखेंगे कि आपके सामने ये टूल कई सारे सीडीएनए लाइब्रेरी का यूआरएल प्रदान कर देगा।
अब आप चाहें तो इसी url को कॉपी करके अपना कोड में एम्बेड कर सकते हैं। यही नहीं ChatGPT आपके लिए छोटा-मोटा ऐप भी डेवलप करके दे देगा अब इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना पावरफुल AI Tool है।
ऐप डेवलप करवाने के लिए इस टूल के सर्च बॉक्स में आपको टाइप करना है create todo app in angular और फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में एंटर बटन दबाएं और फिर आप देखेंगे कि ChatGPT पूरा का पूरा टू डू ऐप के लिए कोड लिख देगा और साथ में और साथ में स्टेप बाय स्टेप एक्सप्लेन भी करेगा।
Plan Text को HTML में Convert करता है
ChatGPT AI Tool में आप प्लेन टेक्स्ट को डालकर html code में वापस ले सकते हैं। यानी अगर आपके पास टेक्स्ट पैराग्राफ है और आप चाहते हैं कि उसे एचटीएमएल में बदल दे तो आपको सिर्फ उस पैराग्राफ को कॉपी करके और चैट जीपीटी टुल में पेस्ट करके एंटर प्रेस करना है।
और फिर आप देखेंगे कि उस पूरे पैराग्राफ को चैट जीपीटी ने एचटीएमएल कोड में परिवर्तित कर दिया है और फिर आप उस कोड को कहीं भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
ChatGPT को किसने बनाया?
एक कंपनी है जिसका नाम है OpenAI और इसी कंपनी का एक प्रोडक्ट के रूप में ChatGPT है वैसे इस कंपनी के कई सारे टूल है उसी में चैट जीपीआई भी एक क्वेश्चन आंसर के जैसा टूल है। इस टुल को बनाने का मेन मकसद है एक बेनिफिशियल आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस सिस्टम को बनाकर लोगों का हेल्प करना है।
इस AI Tool को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे लोगों को लगे कि ये एक इंसान है और जब आप इस एआइ टुल से कोई सवाल पूछते हैं तो ये इस तरीके से उसका उत्तर टाइप करता है जैसे लगता है कि कोई इंसान जवाब दे रहा है।
क्या ChatGPT Free है?
ChatGPT Kya Hai: बिल्कुल सही सुना आपने अभी के समय में ChatGPT बिल्कुल फ्री है बस आप को OpenAI के साइट पर जाना है और चैट जीपीटी को बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल करना है।
वैसे OpenAI पर और भी बहुत सारे फ्री टूल है जिसका आप मुफ्त में इस्तेमाल करके अपना समय बचा सकते हैं। हो सकता है आने वाले समय में ChatGPT टुल के लिए पैसा देना पड़े लेकिन फिलहाल ये मुफ्त है।
क्या हमारा नौकरी छीन लेगा ChatGPT
देखिए जब कंप्यूटर आया था तो भी देश में एक सवाल उठा था कि कंप्यूटर लाखों लोगों का नौकरी छीन लेगा लेकिन इसके आने से हमारा जीवन सरल बन गया और हजारों लोगों कख काम सिर्फ एक कंप्यूटर करने लगा।
ऐसे ही कंप्यूटर से भी पहले कैलकुलेटर आया था तब भी यही सवाल उठा था और जब ChatGPT के आने पर भी इस तरह के सवाल उठ रहे हैं क्योंकि जो लोग पत्रकार हैं या वकील है या कस्टमर केयर में काम करते हैं या मास्टर हैं ये सभी लोग जो काम करते हैं वो काम चैट जीपीटी कुछ ही सेकंड में कर दिए दिया करेगा इसलिए ऐसे लोगों के नौकरी पर खतरा बताया जा रहा है।
वैसे इंसानों और मशीनों में हमेशा फर्क बना रहेगा क्योंकि मशीन चाहे कितना भी डिवेलप हो जाए लेकिन उसमें इंसानों जैसा सोचने समझने की काबिलियत शायद कभी नहीं हो पाएगी इसलिए इंसान हमेशा ऊपर ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप क्या है
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने जाना कि What is ChatGPT in Hindi यानी ChatGPT Kya Hai अगर आप इस AI Tool के आने से घबरा रहे हैं तो ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि इन टूल का काम अपना जगह होता है और हमारा काम अपना जगह।
हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और इससे आपने बहुत कुछ सीखा होगा आप अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट में जरूर लिखें और अगर कोई सवाल है तो वो भी हमें बताएं।