WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Jio Prepaid Se Postpaid में कैसे करें

इस पोस्ट में हम Jio Prepaid Se Postpaid में बदलने का फुल प्रोसेस जानेंगे साथ ही जिओ प्रीपेड से पोस्टपेड में करने का फायदे के बारे में भी डिस्कस करेंगे जब आप इस फायदे के बारे में जानेंगे तो अपने सिम को पोस्टपेड में जरूर कराएंगे इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

ये पोस्ट लिखने का मेन मकसद ये है कि वो लोग जो अभी तक जियो प्रीपेड चला रहे थे वो सभी लोग प्रीपेड से पोस्टपेड में करने के लिए आसान प्रोसेस पा सके ताकि उनका पैसा भी बचे और समय भी। हमारे बहुत से पाठकों का ये मांग था कि वो प्रीपेड से पोस्टपेड में जाना चाहते हैं इसलिए इसका प्रोसेस उनको मिले और इसी को देखते हुए हमने इस पोस्ट को लिखना शुरू किया।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप Jio Prepaid Se Postpaid में कर सकते हैं और कैसे एक ही कनेक्शन में आप अपने घर के दो या तीन लोगों को ऐड कर सकते हैं एवं काफी सारा पैसे का बचत भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को पढ़े और उसे फॉलो करते जाएं।

ये भी पढ़ें:- Flipkart Delivery Boy Kaise Bane

जिओ प्रीपेड से पोस्टपेड में कराने का फायदा

अगर आपके पास जिओ का प्रीपेड सिम है तो फिर आप सबसे पहले रिचार्ज करते होंगे और फिर इसका डाटा और कॉलिंग एवं SMS का आनंद लेते होंगे लेकिन जब आप अपने सिम को Jio Prepaid Se Postpaid में करा लेंगे तो फिर पूरा महीना डाटा कॉल एवं एस एम एस का इस्तेमाल करने के बाद आखिरी में उसका बिल का पेमेंट करेंगे और वो भी प्रीपेड के अलावा बहुत कम पैसा देना पड़ेगा।

उदाहरण के लिए आपके घर में आपके अलावा दो लोग और हैं यानी कि कुल मिलाकर 3 सिम चल रहा है तो अगर आप तीनों सिम में महीने का ₹200 का रिचार्ज भी करते हैं तो भी ₹600 हर महीना देना पड़ता है। लेकिन जब आप Jio Prepaid Se Postpaid में करा लेंगे तो बाकी के 2 सदस्यों को भी आप अपने प्लान से ही डाटा एवं कॉलिंग और s.m.s को शेयर कर पाएंगे इससे एक ही कनेक्सन से आपके घर के तीन लोगों का काम चलेगा यानी खर्चा सिर्फ आधा रह जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Amazon Delivery Man Kaise Bane

Jio Prepaid Se Postpaid में कैसे करें

  • Jio Prepaid Se Postpaid में करने के लिए आप अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करें और फिर Mobile इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जो भी प्लान इस समय लिए हुए हैं वो दिखेगा इसे नीचे के तरफ स्क्रोल करें और switch to jio plus इसमें Get Started पे क्लिक करें।
  • अब प्रीपेड से पोस्टपेड में आने पर जो भी फायदा होता है उसे देखें और फिर नीचे let’s get started का बटन दबाएं।
  • अब आप अपना ईमेल आईडी डालकर Submit का बटन दबाएं क्योंकि इसी ईमेल पर आपका बील एवं नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वैलिडेट करें।
  • अब आपके सामने जिओ पोस्टपेड का अलग-अलग प्लान दिखेगा आप अपने हिसाब से प्लान चुनें।
  • उदाहरण के लिए हम ₹399 वाला प्लान चुनेंगे क्योंकि इसमें हम तीन लोगों को डाटा कॉल एवं SMS शेयर कर पाएंगे।
  • आपको जो भी प्लान लेना है उसके नीचे दाहिने साइड में Buy बटन पर क्लिक करें और फिर Proceed का बटन दबाएं।

इतना करते ही आपका रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा और आपका Jio Prepaid Se Postpaid में कन्वर्ट हो जाएगा, और आपके पास एक मैसेज आ जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड में बदल लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Google Authenticator क्या है

Jio Plus Postpaid Plan कैसे चेक करें

जब आप Jio Prepaid Se Postpaid में कन्वर्ट कर लेते हैं तो फिर इसे चेक करने के लिए कि ये हुआ है या नहीं इसके लिए My Jio App को ओपन करें और उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करें जिससे आपने प्रीपेड से पोस्टपेड में कन्वर्ट किया था।

अब Mobile इस आइकन पर क्लिक करें और आप देखेंगे कि आपका प्रीपेड मोबाइल नंबर पोस्टपेड में कन्वर्ट हो चुका है और आपको कितना डाटा मिला है वो भी आप देख पाएंगे साथ ही ऐड डाटा पर क्लिक करके और भी डाटा ले पाएंगे।

थोड़ा सा पीछे स्क्रोल करके आप ये देख पाएंगे कि आपका कौन सा वाला प्लान है एवं बिल कितने तारीख को बनेगा वो भी इसी पेज पर देखने को मिल जाएगा। आप चाहे तो Pay Advance के बटन पर क्लिक करके बिल जारनेट होने के पहले ही बिल भर सकते हैं और आप चाहे तो बिल बनने के बाद भी भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Google Passkey Activate कैसे करें

Jio Postpaid Change Plan

अगर आप जिओ पोस्टपेड में कोई प्लान ले रखे हैं और उससे आपका काम नहीं चल पा रहा है तो उसे आप बहुत ही आसानी से चेंज करके कोई बड़ा प्लान या छोटा प्लान चुन सकते है। ये माय जिओ ऐप का इस्तेमाल से इस प्रोसेस को बहुत ही आसानी से पूरा किया जा सकता है इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • अगर आप Jio Postpaid में अपना प्लान को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए माय जिओ ऐप को ओपन करें और फिर Mobile इस ऑप्शन पर क्लिक करके खोलें।
  • अब View Plan का बटन दबाएं।
  • अब Change Plan का बटन दबाएं।
  • अब कोई सा भी दूसरा प्लान चुने।
  • प्लान बदलने के लिए Buy का बटन दबाएं और फिर सबमिट करें।
  • इतना करते ही आपका प्लान बदल जाएगा और इसे आप माय जिओ ऐप को ओपन करके मोबाइल वाला सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।

Jio Postpaid Add Member

  • अगर आप अपना जिओ पोस्टपेड प्लान में अपने घर के अन्य सदस्यों को भी ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप को खोलें।
  • अब Mobile वाला ऑप्शन पर क्लिक करें और View Plan के टैब पर क्लिक करें।
  • अब मेम्बर जोड़ने के लिए Manage Plan के टैब दबाए।
  • अब निचे Add Member का हरा बटन दबाएं।
  • Add Member के बटन दबाने के बाद जिस मेम्बर को ऐड करना चाहते हैं उनका पोस्टपेड सिम नंबर टाइप करके Generate OTP का बटन दबाएं।
  • अब उनके पोस्टपेड सिम पर आया हुआ ओटीपी को यहां पर वैलीडेट करें।

ओटीपी वैलिडेट होते ही वो मेंबर आप ही के प्लान में जुड़ जाएगा और आप ही का डाटा कॉलिंग एवं एस एम एस का इस्तेमाल करने लगेगा आप चाहे तो यहीं से उसे वापस रिमूव भी कर सकते हैं।

नोट: आप जिस भी मेंबर को अपने प्लान में ऐड करेंगे उनको अलग से कोई भी बिल पे नहीं करना पड़ेगा बल्कि वो आप ही के प्लान से डाटा कॉल एवं SMS का इस्तेमाल करेंगे। आप जिस भी मेंबर को ऐड करना चाहते हैं उनका सिम को पोस्टपेड में करना होगा और अगर पहले से ही वो पोस्टपेड में है तो फिर सीधे ऐड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Web 3.0 क्या है, ये कैसे अभी के इंटरनेट से अलग है

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की Jio Prepaid Se Postpaid में कन्वर्ट कैसे करें और इस फुल ट्यूटोरियल पोस्ट को पढ़कर आप अपने प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में सफलतापूर्वक कन्वर्ट कर लिए होंगे। ऐसे करके आप हर महीने काफी पैसे का बचत कर सकते हैं क्योंकि एक ही प्लान में आप अपने घर के कई सारे मेंबर को जोड़ सकते हैं।

इस ब्लॉग पर हमने जिओ से संबंधित कई सारे पोस्ट डाले हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं उन्हें भी आप जरूर पढ़ें, और अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे जरूर पूछें।

Leave a Comment