challan se kaise bache
challan se kaise bache हमारी गाड़ी का चालान कई बार सिर्फ इसलिए कट जाता है क्योंकि हम अपने गाड़ी के RC या फिर driving licence अपने पास रखना भूल जाते हैं।
Digi Locker एक सरकारी डिजिटल लॉकर है और इसमें आपको कुछ स्पेस फ्री में मिलते हैं और आप इसमें किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट या अपनी गाड़ी से जुड़ी कागजात को अपलोड कर सकते हैं।
Digi Locker सरकारी लॉकर है इसलिए इसका वैल्यू काफी ज्यादा है इसलिए अगर आप अपने गाड़ी के कागजात डीजी लॉकर में रखे हैं और आपको कहीं पर पुलिस पकड़ती है तो आप अपने मोबाइल में डीजी लॉकर को ओपन करके उन कागजात को दिखा सकते हैं और वो मान्य भी होता है।
Challan Se Kaise Bache इसके लिए आप डीजी लॉकर ऐप में अपने गाड़ी के कागजात को अपलोड करके चालान से बच सकते हैं, क्योंकि ऐसे में आपको अपने गाड़ी के कागजात अपने साथ में रखने का झंझट खत्म हो जाता है।
इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि डीजी लॉकर का इस्तेमाल गाड़ियों के चालान से बचने के लिए कैसे करें, इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कैसे करें एवं इसमें अकाउंट में कैसे बनाएं और फिर अपने गाड़ियों के कागजात के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट इसमें अपलोड कैसे करें।
चालान से कैसे बचे
डीजी लॉकर में अपलोड किए गए सभी डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के तरह माने जाते हैं क्योंकि ये प्लेटफार्म भारत सरकार के द्वारा बनाया हुआ है।
गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर आप अपने डीजी लॉकर में इशु किया गया गाड़ी के कागजात एवं ड्राइवरी लाइसेंस दिखा सकते हैं और वो मान्य भी होता है, और इस तरह से आप अपनी गाड़ी के चालान होने से बच पाएंगे।
डीजी लॉकर एक सरकारी एप्लीकेशन है इसलिए यहां पर आपको किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट अपलोड करने से कोई दिक्कत नहीं होने वाला है। अगर आपके मोबाइल में ही आपके सारे डॉक्यूमेंट रहेंगे तो आप चालान से भी बच जाएंगे या फिर कहीं भी किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ता है तो आप वहां पर अपने मोबाइल से ही दिखा सकते हैं या फिर जरूरत करने पड़ने पर दे भी सकते हैं।
challan se kaise bache आपके मोबाइल अगर खो जाता है तो आप दूसरे मोबाइल या फिर लैपटॉप या डेस्कटॉप में आप उसी आईडी से साइन इन करेंगे डिजी लॉकर में जिस आईडी से आप पहले मोबाइल में अकाउंट बनाए थे तो आप के जितने भी डोकोमेंट वहां पर अपलोड किए थे वो सारे डॉक्यूमेंट आपके नया मोबाइल में आ जाएगा या फिर किसी भी लैपटॉप या डेस्कटॉप में साइन करके वापस पा सकते हैं।