ये सबसे ज्यादा आकर्षक पोस्ट होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Call Details Nikalne Wala App और लगभग सभी लोग अपने नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने का प्रयास करते हैं क्योंकि उनको कभी ना कभी इसकी जरूरत पड़ता है कई लोग तो दूसरे के नंबर का भी कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं यानी उनके घर में उनके घर का कोई सदस्य का।
वैसे कॉल डिटेल्स निकालने वाला कई सारा ऐप है लेकिन कुछ ऐप में शिकायतें मिलती है कि वो कॉल डिटेल्स नहीं निकाल पाता है परंतु हम यहां पर सिर्फ उन्ही App के बारे में बताएंगे जो हमारे नंबर का कॉल डिटेल्स बहुत ही आसानी से निकालते हैं और वो ऐप हमारे जरूरत को पूरा करते हैं।
अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि कॉल डिटेल्स निकालने वाला एप डाउनलोड कैसे करें तो इस छोटा सा पोस्ट को पढ़े एवं सभी नंबरों का कॉल डिटेल्स निकालना सीखे लेकिन ध्यान रहे यहां पर बताए गए प्रक्रिया को ही फॉलो करें इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Call Details Nikalne Wala App
इस पोस्ट में हम आपको 10 Best Call Details App के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप पिछले 6 महीने तक का कॉल डिटेल्स को निकाल पाएंगे और उससे भी पुराना कॉल डिटेल्स निकालने के लिए इन ऐप में आपको ईमेल के द्वारा रजिस्टर करना होता है साथ ही साथ इन सभी Apps के Features के बारे में भी बताया जाएगा।
ये भी पढ़ें
- Call Details: कॉल डिटेल्स निकाले बहुत ही आसान तरीका है ये
- Spam Call Se Kaise Bache 2023 – स्पैम कॉल कैसे रोके
- जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले
- जिओ से डाटा लोन कैसे ले
1. Any Number Call Detail App
इस लिस्ट में इस ऐप को हम एक नंबर पर रखे हैं क्योंकि ये काफी पॉपुलर ऐप है और इसके जरिए आप कॉल डिटेल्स एसएमएस डीटेल्स इत्यादि निकाल सकते हैं।
आप जितने भी कॉल करते हैं उन सभी का कॉल हिस्ट्री ये संभाल के रखना है ताकि जब भी आपको कॉल डिटेल्स निकालने की जरूरत पड़े तो आप महीना सेलेक्ट करके और उतना समय का डाटा को आसानी से डाउनलोड कर सकें।
इस ऐप में कॉल हिस्ट्री मैनेजर भी है जो आपके सभी कॉल हिस्ट्री को मैनेज करके सूचीबद्ध करता है ताकि जब आपको हिस्ट्री डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़े तो उसे आसानी से निर्यात कर सके।
Any Number Call Detail Features
- ये ऐप आपका फोन में कॉल हिस्ट्री का बैकअप रख सकता है और फिर जरूरत पड़ने पर आपके इसी फोन या किसी अन्य फोन में पुनर्स्थापित कर सकता है।
- आपका फोन में जो भी इनकमिंग कॉल आते हैं उसे संयोजने के लिए इसमें एक सांख्यिकी पृष्ठ है जिसके जरिए आप इनकमिंग कॉल का बैकअप आसानी से रख सकते हैं।
- ये ऐप आपके फोन में कॉल हिस्ट्री को काफी दिन तक सुरक्षित रखता है ताकि जरूर कर पड़ने पर आप उसका बैकअप ले सके।
- किसी भी स्थिति में अगर ये ऐप काम करना बंद कर देता है और आप इसे दोबारा से इंस्टॉल करते हैं तो फिर बैकअप ऑप्शन के जरिए पिछले सभी डाटा को आप आसानी से बैकअप बना सकते हैं।
- इस ऐप के द्वारा आप दूसरे के नंबर का कॉल डिटेल्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस ऐप के द्वारा आप नेट बैलेंस पूछताछ करना, अपना नंबर ढूंढना एवं कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करना, रिचार्ज इत्यादि काम के लिए भी उपयोग कर सकते हैं
- पिछले कई दिनों का कॉल डिटेल्स इस ऐप में आपको देखने को मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर पाएंगे।
- इस ऐप में आपके पिछले कई दिनों का कॉल लाॅग मिल जाता है जिसे जरूरत पड़ने पर आप डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप का नाम | Any Number Call Detail |
ऐप का साइज़ | 15MB |
स्टार रेटिंग | 3.6 रेटिंग |
अभी तक इतने डाउनलोड हुए | 10 लाख डाउनलोड |
2. Call history : any number deta
अगर आप समय समय पर कॉल डिटेल्स निकालते रहते हैं तो Call history नाम के इस ऐप के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि इस ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर रखा है।
जो लोग बहुत ज्यादा कॉल करते हैं या उनके पास बहुत ज्यादा इनकमिंग कॉल आता है उनको इस तरह के ऐप की आवश्यकता होती है ताकि समय पर पिछले सभी कॉल हिस्ट्री को इकट्ठा करके उसमें से डाटा निकल सके।
तो अगर आपको भी समय-समय पर Call Details चाहिए तो इस कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपका काम आसान हो सके।
Call history Features
- इस ऐप का सबसे अच्छा फीचर्स ये है कि ये कॉल हिस्ट्री को हमेशा के लिए सूचीबद्ध तरीके से रखता है अलग-अलग श्रेणी में बनाकर ताकि आप जिस समय का हिस्ट्री डाउनलोड करना चाह कर सके।
- आपके किसी भी नंबर का काॅल इतिहास को श्रेणी बार सूचीबद्ध करता है ताकि आसानी से पहुंच प्राप्त हो सके।
- किसी भी महीने का कॉल डिटेल्स को प्राप्त करने के लिए सर्च करने का ऑप्शन मिलता है।
- आप यहां से किसी भी महीने का काल इतिहास एक्सल फाइल में प्राप्त कर सकते हैं इसका अनुमति ये ऐप देता है।
- आपका फोन लॉग का बैकअप जरूरत पड़ने पर ये ऐप ले सकता है और आपके उसी फोन में स्टोर कर सकता है या आप चाहे तो दूसरे फोन में पुनर्स्थापित कर सकते हैं।
- यहां पर एक सांख्यिकी पृष्ठ बनाया गया है ताकि आपके द्वारा इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल का सूची बनाया जा सके।
- इसमें आपकी सभी कॉल को अपने आप बैकअप लेने का सुविधा उपलब्ध है।
- अगर कभी गलती से ये आपका फोन से अनइनस्टॉल हो जाता है तो जैसे ही आप दोबारा इंस्टॉल करेंगे वैसे ही सभी डाटा का ऑटो बैकअप किया जा सकता है।
- इस ऐप के इंस्टॉल होने के पहले डिलीट किया जा चुका डाटा को यह प्राप्त नहीं कर पाएगा लेकिन इस ऐप के रहते हुए जितने भी डाटा होंगे वो डिलीट होने के बाद भी ये पुनर प्राप्त कर सकता है।
ऐप का नाम | Call history |
ऐप का साइज़ | 17 MB |
स्टार रेटिंग | 4.3 रेटिंग |
अभी तक इतने डाउनलोड हुए | 10 लाख डाउनलोड |
3. Mubble App
मबल ऐप का नाम भी कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप में गिना जाता है इसके लिए Mubble App को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा किया जाता है और फिर आपके द्वारा किए गए कॉल का हिस्ट्री ये जमा करता रहता है और जब भी आपको आवश्यकता होता है आप उसे डाउनलोड करके अपने अनुसार किए गए नंबरों पे कॉल का हिसाब किताब देख पाते हैं।
अगर आप इस से इनकमिंग कॉल का डिटेल्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये अभी तक संभव नहीं है लेकिन आउटगोइंग कॉल का हिस्ट्री इस ऐप में कई महीनो पहले का मिल जाता है जिसे आप व्यू या डाउनलोड कर सकते हैं या दूसरे फोन में भेज सकते हैं।
Mubble App Features
- ये ऐप कंप्लीट कॉल डिटेल्स निकालने का दावा करता है।
- इस ऐप के जरिए आपके फोन में हुए खर्च डाटा एमबी का हिसाब रखा जा सकता है या नहीं किस ऐप ने कितना डाटा खत्म किया।
- इस ऐप के जरिए मोबाइल प्रीपेड बिल भरा जा सकता है।
- अगर आप रिचार्ज ऑफर ढूंढ रहे हैं तो इसकी सुविधा इस ऐप में है।
- आपकी सिम नंबर पर आए हुए नया से नया प्लान के बारे में ये ऐप बताता है।
ऐप का नाम | Mubble App |
ऐप का साइज़ | 6.17 mb |
स्टार रेटिंग | 4.2 रेटिंग |
अभी तक इतने डाउनलोड हुए | 1,577,178 लाख |
सितंबर 2023 में नया वर्जन | 3.18.03 |
4. Truecaller: Caller ID & Block
अगर आप कॉल डिटेल्स के साथ आ रहे कॉलर के नाम भी जानना चाहते हैं तो Truecaller एक आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। इतना ही नहीं इसके अलावा भी इस ऐप में कई सारे फीचर्स हैं जिनकी चर्चा हम आगे के पोस्ट में करेंगे।
अगर आप एक ऐसा ऐप ढूंढ रहे हैं जो कॉल डिटेल्स निकाले तो ये ऐप इस सुविधा के साथ अन्य कई सुविधाओं से लैस है। इस ऐप को अभी तक एक बिलियन लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है एवं 4.5 का स्टार रेटिंग मिला हुआ है।
Truecaller App Features
- ये ऐप कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप है यानी इससे आप पिछले कई महीनो का कॉल डिटेल्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
- साथ ही साथ ये ऐप आपको स्कैमर से भी सुरक्षित करता है ऐसा इनका दावा है।
- इनका यह भी कहना है कि जब कहीं से कॉल आता है तो ट्रूकॉलर के कॉलर आईडी आपको पहले ही बता देती है कि कॉल करने वाले का नाम क्या है।
- इस ऐप का एक डायलर भी है नंबर को डायल करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- जिस नंबर को पूरी दुनिया में स्कैम के लिए चिन्हित किया गया होता है उसकी पहचान करके ये ऐप आपको पहले ही सतर्क कर देता है।
- इस ऐप के जरिए आप आ रहे इनकमिंग कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- आप चाहे तो ऑटो कॉल रिकॉर्डर को चालू करके सभी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं और बीच में रिकॉर्डिंग को ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं।
ऐप का नाम | Truecaller |
ऐप का साइज़ | लगभग 45mb |
स्टार रेटिंग | 4.4 रेटिंग |
अभी तक इतने डाउनलोड हुए | 1 Billion |
5. Phone By Google
अब हम आपको एक ऐसा ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खुद गूगल ने बनाया है और इस ऐप का नाम है Phone By Google इस ऐप को भी कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप कहा जाता है क्योंकि आप इसके जरिए अपने कई महीनो के कॉल डिटेल्स को देख सकते हैं कि आपको किसने कॉल किया और कब कॉल आया।
इतना ही नहीं आप इस ऐप के जरिए Spam Call को भी पहचान पाएंगे एवं अपने आसपास के स्थान को भी देख पाएंगे और बिना सेव किये नंबरों से आ रहे कॉल के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे।
Phone By Google Features
- अगर ये ऐप आपके फोन में इंस्टॉल है और कोई आपको कॉल कर रहा है तो ये ऐप आपको बतायेगा कि आपको कौन कॉल कर रहा है।
- जब कोई स्पैमर आपको कॉल करेगा तो ये ऐप उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया करेगा।
- किसी भी नंबर को ब्लॉक करने का सुविधा फोन बुक में ही देता है ताकि आप अपने अनुसार किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर पाए।
- गूगल के एक्सटेंशीव कॉलर आईडी आपको ये बतायेगा कि क्या कोई व्यापारी या व्यवसायिक व्यक्ति आपको कॉल कर रहा है।
- कहीं पर कॉल करते समय जब कोई व्यवसाय आपको रोक देता है तो गूगल के असिस्टेंट आपके लिए लाइन पर प्रतीक्षा कर सकता है और जब वह व्यक्ति बात करने के लिए तैयार होता है तो फिर ये ऐप आपको बता सकता है।
- अगर कोई Screen Unknown Callers आपके पास कॉल करता है तो गूगल का ये ऐप उसे फिल्टर करके जांच करता है कि क्या ये स्पैमर्स है और फिर गूगल का यह ऐप आपको उस काॅलर्स के बारे में ज्यादा जानकारी देता है।
- इसके अलावा भी इस ऐप के कई सारे फीचर्स हैं जिसे आप प्ले स्टोर पर जाकर देख सकते हैं।
ऐप का नाम | Phone By Google |
ऐप का साइज | 61mb |
स्टार रेटिंग | 4.4 रेटिंग |
अभी तक इतने डाउनलोड हुए | 18 बीलीयन |
Launch Date | 7 दिसंबर 2015 |
6. E2PDF SMS Call Backup Restore
अगर आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो E2PDF एक ऐसा ऐप है जो आपके लिए बेस्ट हो सकता है। ये ऐप कॉल या एसएमएस का बैकअप बनाता है और फिर उसे रिस्टोर कर देता है जिससे पुराना से पुराना कॉल डीटेल्स को आप डाउनलोड या व्यू कर पाते हैं।
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने फोन में कर रहे हैं और उस दौरान आपका कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाता है तो इस ऐप के मदद से आप पुराने से पुराना कॉल लॉग या हिस्ट्री को डाउनलोड करके कॉल डिटेल्स को चेक कर सकते हैं।
E2PDF Features
- इस ऐप के मदद से आप संपर्क लाॅग, कॉल लॉग, एसएमएस बैकअप इत्यादि का बैकअप लेकर ईमेल पर भेज सकते हैं या गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स पर सेव कर सकते हैं।
- पूरा फोन हिस्ट्री डिलीट हो जाने के बाद भी बैकअप एवं रिस्टोर करने की सुविधा इस ऐप में उपलब्ध है।
- एक मोबाइल में डिलीट हुआ कॉल लाॅग का बैकअप लेकर दूसरे मोबाइल में रिस्टोर कर सकता है।
- छुटी हुई कॉल या अस्वीकृत कॉल की संख्या भी बताता है एवं काल अवधि की जानकारी भी इसमें मिलती है।
ऐप का नाम | E2PDF |
ऐप का साइज | 19MB |
स्टार रेटिंग | 4.2 रेटिंग |
अभी तक इतने डाउनलोड हुए | 1Cr+ |
Launch Date | 31-Jan-2017 |
disclaimer: इस पोस्ट में बताए गए सभी जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है यहां पर दिए गए ऐप के बारे में अच्छी तरह से छानबीन करें और अपने विवेक के अनुसार ही इनका इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें
Jio 4G Internet Speed कैसे बढ़ाएं
Jio FiberNet कैसे लगाएं – 499r JioFiber Offer
My Jio App Se Recharge Kaise Kare
5G क्या है? 5g vs 4g speed In Hindi
निष्कर्ष
तो उम्मीद है इस पोस्ट में आपको 10 बेस्ट Call Details Nikalne Wala App के बारे में पता चला होगा आप अपने सुविधा के अनुसार इसमें से किसी भी ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रतिक्रिया जरूर लिखें और इस ब्लॉग पर अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट को भी पढ़े ताकि आपकी जानकारी और बढ सके।
Call detail
thanks