WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

best screen recorder for android hindi 2023

यहाँ पर best screen recorder for android Mobile और Computer के लिए कुछ बेहतरीन Screen Recorder के बारे में बताया जा रहा है। जो की लाखो लोग यूज करते है और अपने Youtube, Facebook, TikTok या फिर किसी भी तरह के Video Recording के लिए इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप अपने YouTube Channel, Facebook, या Instagram के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि यहां पर कुछ Android Screen Recorder एवं लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में बताया जा रहा है।

इनमें कुछ Screen Recorder तो पूरी तरह से Free है एवं कुछ पेड है आप अपने सुविधा के अनुसार अपने मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए इनका चुनाव कर सकते हैं।

best screen recorder for android

AZ Screen Recorder

AZ Screen Recorder आपके Android Phone के स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए बेस्ट हो सकता है मैं खुद भी इस रिकॉर्डर का इस्तेमाल करता हूं और सबसे बड़ी बात ये है कि ये Free है।

इसमें video record करने के बाद recorder जैसे बंद करेंगे वैसे video आपके mobile में सेव हो जाया करेगा। फिर उसे एडिट करके YouTube पर upload कर पाएंगे।

इस recorder में आपको पेंसिल का सुविधा भी मिलता है जिससे आप किसी एरिया को टिक मार्क करके हाईलाइट कर पाएंगे लेकिन उसके लिए दिक्कत ये है कि आपको बार-बार विंडो में जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़े:- जॉब करते हुए निकाले पीएफ का एडवांस पैसा 90 परसेंट

अब हम आपको Android Phone के लिए एक ऐसा Screen Recorder बताएंगे जिसमें आप हर तरह के वीडियो के साथ ही अपने गेमिंग चैनल के लिए भी गेम रिकॉर्ड कर सकते हो।

Screen Recorder

इस एंड्राइड स्क्रीन रिकॉर्डर का नाम ही Screen Recorder है इस रिकॉर्डर में आप हर तरह के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो अगर आप पब्जी या फ्री फायर जैसे गेम को रिकॉर्ड करना चाहते हो तो उसके लिए भी ये बेस्ट ऐप है।

xRecorder

xRecorder आपके फोन का स्क्रीन रिकॉर्डर के लिए एक बेस्ट रिकॉर्डर है फिलहाल इस रिकॉर्डर का रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.7 में मिला है जो कि काफी अच्छा होता है और इस रिकॉर्डर का डाउनलोडिंग का संख्या अभी के समय में 100 मिलियन है।

Laptop या Computer के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर

bandicam recorder

अगर आपको अपने laptop या computer में youtube video के लिए स्क्रीन रिकॉर्ड करना है तो उसके लिए recorder तो बहुत सारे हैं लेकिन मैं bandicam recorder से अपने computer का screen record करता हूं।

क्योंकि bandicam recorder मे पाॅज रिज्यूम की सुविधा मिल जाती है जिससे वीडियो रिकॉर्ड करते समय आप कुछ भूल जाते हैं तो वीडियो को वहीं पर पाॅज कर सकते हैं।

जबकि बाकी सारे रिकॉर्डर में पाॅज करने की सुविधा नहीं होती है आप वीडियो को रोकना चाहेंगे तो वहीं पर स्टॉप हो जाएगा और फिर आगे की रिकॉर्डिंग के लिए आपको दूसरा वीडियो बनाकर फिर दोनों को ऐड करना पड़ेगा।

bandicam recorder मे आपको 10 मिनट का सीमित समय मिलता है वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए, अगर आप 10 मिनट से ज्यादा का video record करना चाहते हैं तो फिर इसे आपको परचेज करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े:- एक घंटा काम करके कमाए हजारो रुपया मोबाइल से

iFun Screen Recorder

आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए iFun Screen Recorder एक बेस्ट रिकॉर्डर हो सकता है इसमें आप अनलिमिटेड वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और कोई भी वाटर मार्क नहीं आता है क्योंकि फिलहाल ये पूरी तरह से फ्री है।

वैसे आपको और भी स्क्रीन रिकॉर्डर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए फ्री में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं लेकिन उनमें फ्री वर्जन में या तो एचडी रिकॉर्डिंग नहीं होती है या फिर टाइम की लिमिट होती है या फिर आप के वीडियो में उस रिकॉर्डर कंपनी का वाटर मार्क आता है लेकिन iFun Screen Recorder में ऐसा नहीं है आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं।

Screenrec

आपके लैपटॉप या पीसी के लिए अगला स्क्रीन रिकॉर्डर है Screenrec आप इस रिकॉर्डर से अनलिमिटेड लेंथ का बिना वाटर मार्क वाला वीडियो फ्री में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Screenrec को आप windows, Mac, और Linux इन तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज कर सकते हैं। तो अगर आपके पास बजट नहीं है एक पेड स्क्रीन रिकॉर्डर खरीदने का तो आप इस रिकॉर्डर को फ्री में यूज कर सकते हैं।

Apowersoft

Apowersoft Online Screen Recorder एक इन ब्राउजर स्क्रीन रिकॉर्डर है यानी आप अपना ब्राउज़र ओपन करके ही इस सॉफ्टवेयर से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन क्लास चलाते हैं या प्रेजेंटेशन इत्यादि के लिए बेस्ट है।

Apowersoft स्क्रीन रिकॉर्डर में वेबकैम की सुविधा होती है और इस रिकॉर्डर से आप अनलिमिटेड लंबाई वाला वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ShareX

ShareX Screen Recorder एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है और इस रिकॉर्डर में आप फ्री में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आप इस रिकॉर्डर के मदद से रिकॉर्ड किया गया वीडियो को ऑनलाइन शेयर भी कर सकते हैं।

Camstudio

Camstudio आपके लैपटॉप या पीसी के लिए एक फ्री और बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर है। इस रिकॉर्डर के माध्यम से आप अपने लैपटॉप या पीसी में बड़ा से बड़ा लंबाई वाला वीडियो को फ्री में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

और अंत में

इस समय मार्केट में बहुत सारे स्क्रीन रिकॉर्डर उपलब्ध है जिनके जरिए हम अपना मोबाइल से लेकर लैपटॉप या फिर पीसी के स्क्रीन को फ्री में जितना मर्जी करे उतना बड़ा वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट best screen recorder for android से आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे हमने यहां पर मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए ही फ्री एवं पेड स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में बात किया।

हमें कमेंट करके इस पोस्ट के बारे में प्रतिक्रिया अवश्य दें और अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो वो भी लिखें।

3 thoughts on “best screen recorder for android hindi 2023”

Leave a Comment