इस पोस्ट में हम Bajaj EMI Card Online Apply करने का फुल प्रोसेस जानेंगे। अगर आपके पास बजाज इएमआइ कार्ड है और आपके जेब में ₹1 भी नहीं है तो भी आप ₹200000 तक के समान को खरीद कर किस्तों में धीरे-धीरे पैसा दे सकते हैं यानी खरीदे गए समाज के पैसे को EMI में कन्वर्ट करके आराम आराम से उसे चुका सकते हैं।
अब आप ये नहीं कह सकता है कि मैं गरीब हूं और महंगा मोबाइल या अन्य सामान नहीं ले सकते आप चाहे कितने भी गरीब हैं अगर आपके पास bajaj emi card है या किसी भी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो महंगा से महंगा सामान को खरीद कर धीरे-धीरे किस्तों में उन पैसे को पे किया जा सकता है ये फैसिलिटी देता है EMI कार्ड या क्रेडिट कार्ड।
जब EMI Card या क्रेडिट कार्ड नहीं हुआ करता था तब किस्तों में सामान खरीदने के लिए हमें दुकानदार से रिक्वेस्ट करना पड़ता था और अगर दुकानदार आपके जान पहचान का होता था तभी किस्तों में समान देता था नहीं तो हमें उन समान का पैसा एक साथ देना पड़ता था लेकिन जब से इएमआइ कार्ड आया तब से ऑनलाइन हो या ऑफलाइन लोगों ने किस्तों में सामान खरीदना शुरू किया।
इस पोस्ट को पढ़कर आप ये सीख पाएंगे कि Bajaj EMI Card कैसे बनाएं इसके लिए आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए जिसके जरिए आप इस कार्ड को पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके इस पोस्ट को पढ़ें और इस कार्ड को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना सीखे।
ये भी पढ़ें:- HDFC Bank Account Transfer कैसे करें Online
Bajaj EMI Card के फायदे
Bajaj EMI Card के निम्नलिखित फायदे हैं।
- इस कार्ड से कोई भी महंगा से महंगा सामान खरीद कर उस पैसे को थोड़ा-थोड़ा करके हर महीने किस्तों में दे सकते हैं और कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लगता है।
- इस कार्ड में आपको ₹200000 तक के सामान खरीदने की लिमिट मिलती है।
- इस कार्ड के लिए जैसे ही आप अप्लाई करेंगे वैसे ही 1 मिनट से भी कम समय में इसका अप्रूवल मिल जाता है।
- कार्ड मिलते ही एक्टिवेट हो जाता है और फिर आप इससे खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
- 10 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट को No Cost EMI पर खरीद सकते हैं यानी बिना कोई ब्याज के।
- इस कार्ड से खरीदारी करने पर उसका EMI बनाते समय आप 24 महीने तक का EMI चुन सकते हैं।
- इस कार्ड से आप ऑफलाइन किसी भी स्टोर या माॅल से खरीदारी कर सकते हैं
- साथ ही ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन इत्यादि से भी खरीदारी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- SBI Rupay Paytm Credit Card Online Apply कैसे करें
Bajaj EMI Card Online Apply कैसे करें?
- Bajaj EMI Card Online Apply करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ऑफिशल पेज https://www.bajajfinserv.in इसे ओपन करें।
- अब ऊपर दाहिने साइड में EMI इस आइकॉन पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
- अब आपके सामने Bajaj EMI Card दिखेगा इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे अपना मोबाइल नंबर डालें और Apply के बटन पे क्लिप करें। (नीचे चित्र देखें)
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को टाइप करके Submit के बटन क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
- अब आप अपना निम्नलिखित पर्सनल डिटेल डालें।
- अपना नाम
- जन्मतिथि
- पैन कार्ड नंबर
- आपके एरिया का पिन कोड
- employment टाइप चुने
- लिंग चुने
- और फिर Proceed का बटन दबाए
- अब आपके सामने आपका ₹200000 लिमिट वाला Bajaj EMI Card दिखेगा अब नीचे Proceed का बटन दबाए।
ये भी पढ़ें:- SBI WhatsApp Banking Service Full Details
Bajaj EMI Card KYC Verification
- अब हमें अपना केवाईसी वेरीफिकेशन का काम पूरा करना है इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें और आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें।
- अब आपके सामने आपका केवाईसी डीटेल्स दिखेगा इसे कंफर्म करने के लिए नीचे Confirm का बटन दबाए।
बस इतना करते ही आपका Bajaj EMI Card Online Apply करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा लेकिन अभी वन टाइम 599 का पेमेंट करना बाकी है ये पेमेंट इस कार्ड के लिए सिर्फ एक बार होता है और आप ये देख पाएंगे कि आपके डिटेल्स के अनुसार आपको कितना लिमिट दिया गया है और इसमें आप पहले ट्रांजैक्शन कितने का कर पाएंगे इत्यादि।
One Time Payment
- 599 रुपए का वन टाइम पेमेंट करने के लिए Pay Now का बटन दबाए।
- अब यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इत्यादि पेमेंट करने का कोई एक ऑप्शन चुने।
- उदाहरण के लिए इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करें और फिर उस बैंक को चुने।
- अब अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आगे बढ़े।
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी को सबमिट करें और इतना करते ही पेमेंट करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Credit Card Close Kaise Kare
Bajaj EMI Card Activate कैसे करें?
जैसे ही हम 599 रुपए का वन टाइम पेमेंट पूरा करते हैं वैसे ही नीचे दाहिने साइड में हमें अपना बजाज इएमआई कार्ड को एक्टिवेट करने का ऑप्शन मिल जाता है और इसी बटन पर क्लिक करके हम अपने कार्ड को एक्टिवेट कर लेते हैं ताकि इससे खरीदारी कर सके।
- कार्ड एक्टिवेट करने के लिए Activate का बटन दबाए।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड डालें।
- अब अकाउंट टाइप चुने यानी सेविंग अकाउंट है या करंट।
- अब E-Mandate के लिए रजिस्ट्रेशन मोड में तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला ओटीपी, दूसरा डेबिट कार्ड और तीसरा इंटरनेट बैंकिंग।
- इसमें OTP वाला ऑप्शन सबसे आसान है इसलिए इसे चुने और फिर proceed का बटन दबाए।
- अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें।
- ओटीपी सबमिट करते ही E-Mandate Success हो जाएगा।
E-Mandate Success होते ही आपका Bajaj EMI Card Activate हो चुका है अब आप इसका जहां चाहे वहां इस्तेमाल करके उस पैसे का इएमआई बना सकते हैं और इस कार्ड का भरपूर लाभ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- SBI Simply Click Credit Card Kaise Milega
Bajaj EMI Card को मैनेज कैसे करें?
कार्ड को मैनेज करने का मतलब ये हुआ कि उस कार्ड में लिमिट सेट करना या खरीदे गए सामान का EMI बनाना और उसे पे करना या उस कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करना इत्यादि कामों को करने के लिए कोई ना कोई ऐप आपके पास होना चाहिए तो यहां पर हम बजाज का ही ऑफिशल एप Bajaj Finserv UPI, Loan, FD App का इस्तेमाल करेंगे।
- आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- अब Bajaj Finserv UPI, Loan, FD App इसे सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड करें।
- अब इस ऐप को ओपन करें और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा लॉगिन करें।
- ध्यान रहे वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे आपने बजाज इएमआई कार्ड को अप्लाई किया था।
- अब ऐप के होम पेज में ही ऊपर दाहिने साइड में EMI इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना कार्ड का डिटेल्स देखने के लिए अपना जन्मतिथि डालें और फिर नीचे Link EMI Card पर क्लिक करें।
कार्ड लिंक होते ही आप उस कार्ड पर क्लिक करके उस कार्ड से संबंधित सभी डिटेल्स देख सकते हैं जैसे कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर इत्यादि।
ये भी पढ़ें:- PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने Bajaj EMI Card Online Apply करने का फुल प्रोसेस जाना और इसे एक्टिवेट करके खरीदारी करने के लिए इस कार्ड को रेडी किया हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप बजाज इएमआइ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर के इसे एक्टिवेट भी कर लिए होंगे।
क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं हम आपके सवालों को हल करने का पूरा कोशिश करेंगे।