इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Anganwadi Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye क्योंकि सरकार के तरफ से आंगनबाड़ी में लगे कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया है लेकिन उसमें आप बाहर से कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं।
Anganwadi Phone Me WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, एवं YouTube इत्यादि एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है।
इस फोन में पहले से ही चार-पांच एप्लीकेशन प्रीइंस्टॉल होता है उसके अलावा आप बाहर किसी भी स्रोत से कोई ऐप इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं।
अगर आप आंगनबाड़ी फोन में प्ले स्टोर को ओपन करेंगे तो उसमें इस फोन में इंस्टॉल एप्लीकेशन ही दिखेंगे और कोई एप्लीकेशन को आप नहीं देख पाएंगे।
यहां तक कि आंगनबाड़ी फोन में कोई ब्राउज़र भी नहीं होता है जिसके जरिए आप कोई सोशल प्लेटफॉर्म को ब्राउज कर पाए।
लेकिन इस पोस्ट को पढ़कर आप ये सीख पाएंगे कि Anganwadi Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye तो इसके लिए यहां पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ये भी पढ़ें: Instagram Reels Video Download Kaise Kare.
Anganwadi Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye
Anganwadi Phone Me WhatsApp या कोई अन्य एप्लीकेशन को चलाने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते जाएं।
Step1: सबसे पहले आप Anganwadi Phone के Settings को ओपन करें।
Step2: अब बिल्कुल नीचे की तरफ आ जाए और About Phone पर क्लिक करें।
Step3: अब थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और legal information पर क्लिक करें।
Step4: अब Google Legal के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step5: अब आप अपना भाषा चुनें इसके लिए हिंदी इंग्लिश या किसी अन्य भाषा के ऊपर क्लिक करें।
Step6:अब ऊपर दाहिने साइड में चार कोना टैब के ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे गूगल के आइकन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके सामने गूगल ब्राउज़र ओपन हो जाएगा अब आप इस ब्राउज़र में फेसबुक ओपन करने के लिए facebook.com टाइप करें और फिर सर्च करें।
और फिर अपना फेसबुक लॉगइन डीटेल्स डालके लॉगइन कर लें, ठीक ऐसे ही इंस्टाग्राम चलाने के लिए Instagram.com टाइप करके सर्च करें।
और फिर अपना इंस्टाग्राम आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, तो ऐसे करके आप इस ब्राउजर के जरिए कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म को ओपन करके उसे आसानी से चला सकते हैं। ये भी पढ़ें: Koo App क्या है
आंगनबाड़ी फोन में YouTube कैसे चलाएं
जैसे आपने अपने आंगनबाड़ी फोन के गूगल ब्राउज़र में फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के वेबसाइट को ओपन करके उसमें लॉगिन करके चलाया था वैसे ही आप यहां पर youtube.com टाइप करके और यूट्यूब को भी चला पाएंगे।
यूट्यूब को चलाने के लिए लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगा लेकिन आप चाहें तो लॉगिन करके अपना यूट्यूब चैनल को भी आंगनबाड़ी फोन के द्वारा ही मैनेज कर सकते हैं।
वैसे आप अन्य एंड्रॉयड फोन के जैसे आंगनबाड़ी फोन में एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से नहीं चला पाते हैं लेकिन फिर भी यहां पर जैसे बताया गया है वैसे फॉलो करके कोई भी ऐप को रन कर सकते हैं।
Anganwadi Phone Me WhatsApp कैसे चलेगा
जैसे आप अपने आंगनबाड़ी फोन के ब्राउजर में फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म को इस ब्राउज़र के मदद से चला रहे थे वैसे व्हाट्सएप को चलाने के लिए आपको इस ब्राउज़र को डेक्सटॉप मोड़ में करना होगा।
इसके लिए ब्राउज़र के ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डॉट पर क्लिक करें और फिर नीचे Desktop site के सामने छोटे डब्बे पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके आंगनबाड़ी फोन के ब्राउजर डेस्कटॉप मोड़ में हो गया है अब यहां पर सर्च बॉक्स में टाइप करें WhatsApp web और फिर इसे सर्च करें और नीचे व्हाट्सएप के वेबसाइट पर क्लिक करके ओपन करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर व्हाट्सएप वेब ओपन हो जाएगा और यहां पर एक बारकोड दिखेगा। (निचे चित्र देखें)
अब आप अपने दूसरे मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करके सेटिंग्स पर जाकर लिंक डिवाइस पर क्लिक करके आंगनबाड़ी फोन में दिया गया बार कोड को स्कैन करें।
स्कैन करते ही आपके पुराने फोन के व्हाट्सएप आंगनबाड़ी वाले फोन में ओपन हो जाएगा और आप इसे चला पाएंगे, और इसी तरह आप अन्य एप्लीकेशन भी चला पाएंगे जैसे इस पोस्ट में बताया गया है।
ये भी पढ़ें: Patanjali Samridhi Card क्या है
और अंत में
तो हमने यहां पर Anganwadi Phone Me WhatsApp से लेकर YouTube, Instagram एवं Twitter जैसे सोशल प्लेटफॉर्म को चलाने का तरीका सिखा।
अगर आपके पास आंगनबाड़ी फोन से संबंधित कोई सवाल अभी भी रह गया है तो नीचे कमेंट करें और हमारे साथ शेयर करें।