WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Airtel Ka Malik Kaun Hai हिंदी में

Airtel Ka Malik Kaun Hai

क्या आप जानना चाहते हैं कि Airtel Ka Malik Kaun Hai तो इस पोस्ट में हम एयरटेल टेलीकॉम कंपनी का पूरी जन्मकुंडली जानेंगे जैसे एयरटेल का मालिक कौन है, ये किस देश की कंपनी है, एवं इसे कब सुरु किया गया था इत्यादि।

Airtel Ka Malik Kaun Hai

Airtel Ka Malik सुनील भारती मित्तल हैं ये भारतीय उद्यमी, परोपकारी एवं भारतीय एंटरप्राइजेज के संस्थापक हैं और अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा इनका दूरसंचार, बीमा, रीयल स्टेट, मॉल एवं कृषि और भोजन में विविध हित हैं।

Airtel Ka Malik यानी सुनील मित्तल भारत के रहने वाले हैं और ये भारत के एक प्रमुख व्यवसायी हैं। भारत सहित कई अन्य देशों में सुनील भारती मित्तल का दूरसंचार उद्योग में काफी दबदबा रहा है एवं इन्हें सन 2007 में उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में भारत सरकार के तरफ से पद्म भूषण सम्मान भी मिल चुका है।

सन 2019 तक Airtel अपने 32 करोड़ ग्राहक के साथ नंबर वन पर थी लेकिन हाल ही में जिओ ने 5.6 मिलियन सब्सक्राइबर जोर के नंबर वन पर आ गई है। अगर आप जियो के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां एक गाइड है जिओ का असली मालिक एवं संस्थापक कौन हैं

एयरटेल कौन से देश की कंपनी है?

Airtel भारत देश की कंपनी है और एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल भी भारतीय ही हैं लेकिन एयरटेल कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अफ्रीका के 18 अन्य देशों में भी अपना परचम लहराया।

हाल ही में TRAI ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि एयरटेल कंपनी के कुल मोबाइल यूजर्स 327.30 मिलियन हो गया है लेकिन रिलायंस जिओ ने 369. 93 मिलीयन सब्सक्राइबर्स जोड़ के पहले स्थान पर है।

Airtel कब शुरू हुई थी?

Airtel की स्थापना करीब 26 साल पहले यानी 7 जुलाई 1995 को की गई थी एवं इसका मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में है। एयरटेल कंपनी का क्षेत्र भारत समेत दक्षिण एशिया और अफ्रीका में है ये कंपनी एशिया के 18 देशों में भी अपनी सेवाएं देती है।

शुरुआती में एयरटेल कंपनी में दिल्ली में अपना सेवाएं देना प्रारंभ की थी और जल्दी ही अपने ग्राहकों की संख्या 20 लाख को पार करके भारत में नंबर वन पोजीशन को प्राप्त की थी। आगे चलकर जुलाई 2004 में एयरटेल कंपनी ने हेलो ट्यून सर्विस की शुरुआत की थी।

रिलायंस जिओ के आने के पहले एयरटेल कंपनी के टक्कर का कोई भी अन्य कंपनियां नहीं थी वैसे जिओ के आने के पहले इंटरनेट और कॉल के लिए रिचार्ज बहुत महंगे हुआ करते थे, फिर जिओ आई और फ्री में इंटरनेट और कॉल देना शुरू की और देखते ही देखते जिओ नंबर वन पोजीशन को प्राप्त कर ली।

जैसे ही जियो ने फ्री का इंटरनेट डाटा और कॉल की सुविधाएं फ्री की वैसे ही अन्य कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन एवं आईडी वालों को भी अपने दामों में भारी गिरावट करनी पड़ी।

Airtel Ka Malik और संस्थापक सुनील भारती मित्तल 7 जुलाई 1995 को भारत के राजधानी दिल्ली में अपने कंपनी एयरटेल की स्थापना की थी और जल्दी ही 20 लाख यूजर को जोड़ के नंबर वन पर बन गए एवं काफी सालों तक नंबर वन पर ही बने रहे।

Airtel की मुख्य सेवाएं

एयरटेल दूरसंचार का उद्योग करती है ये मोबाइल ब्रॉडबैंड, टेलीविजन (airtel tv) एवं 4जी इत्यादि सेवाएं प्रदान करती है।

मोबाइल सेवा

एयरटेल मोबाइल सेवा यानी 2G, 4G उपलब्ध कराती है आने वाले समय में इसके 5G भी आने वाला है। एयरटेल ने सन 2019 तक करीब 28 करोड़ ग्राहक जोड़े थे।

ब्रॉडबैंड

Airtel ब्रॉडबैंड करीब 103 शहरों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं आप एयरटेल ब्रॉडबैंड से इंटरनेट स्पीड की तेज गति से अपना काम तेजी से कर सकते हैं।

Airtel TV

एयरटेल कंपनी ने एयरटेल डिजिटल सेवा या Airtel tv सन 2008 में शुरू किया था और ये काफी पॉपुलर रहा इस सेवा ने सन 2019 तक करीब 16 लाख ग्राहक जोड़ लिए थे। आप अपने मोबाइल में एयरटेल के ऐप को डाउनलोड करके इस सेवा का आनंद ले सकते हैं।

अगर एयरटेल के नेटवर्क के बात करें तो भारत सहित श्रीलंका एवं अफ्रीका के 14 अन्य देशों में एयरटेल का नेटवर्क उपलब्ध है। वैसे एयरटेल ने कुछ समय पहले ही 3जी सेवा देना बंद कर दी है अब ये सिर्फ 2G एवं 4जी सेवाएं उपलब्ध करा रही है और आने वाले समय में जल्द ही 5G सेवा भी देने वाली है।

सन 2019 तक एयरटेल ने सिर्फ भारत में करीब 30 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं और वहीं अगर दक्षिण एशिया की बात करें तो करीब 29 लाख ग्राहक हैं, दक्षिण अफ्रीका में करीब 10 करोड़ ग्राहक एवं कुल मिलाकर एयरटेल की सभी ग्राहकों की संख्या करीब 41 करोड़ हैं।

Airtel Ka Malik सुनील भारती मित्तल के जीवनी

Airtel Ka Malik सुनील भारती मित्तल का जन्म 23-10-1957 को हुआ था ये एक हिंदू परिवार से हैं एवं इनका निवास स्थान दिल्ली है और इनके पत्नी का नाम नयना मित्तल है।

सुनील भारती मित्तल के समूह के कंपनी Airtel एशिया एवं अफ्रीका के करीब 18 देशों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। एयरटेल दुनिया भर में तीसरे नंबर पर एक बड़ी दूरसंचार कंपनी है।

भारती एयरटेल का राजस्व सन 2020 में करीब 89 हजार करोड़ रुपए आका गया था एवं इसका परिचालन आय करीब 29 हजार करोड़ रुपए सन 2020 में ही था। अगर इस कंपनी का लाभ की बात करें तो सन 2020 में ही करीब 31 हजार करोड़ रुपए हुआ था।

Airtel की कुल संपत्ति करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए सन 2020 में देखा गया था इस कंपनी के कुल सदस्यों की संख्या सितंबर 2020 में 439.84 मिलियन था एवं कर्मचारी की संख्या करीब 19000 है और ये संख्या भी सन 2020 में ही देखा गया था।

भारती एयरटेल से संबंधित कुछ अन्य बातें

वर्तमान समय में टेलीकॉम कंपनियों में पहला स्थान रिलायंस जिओ का है वही दूसरे स्थान पर भारती एयरटेल कंपनी फरवरी में अपने 8.5 लाख नए ग्राहक जोड़ने के बाद बनी हुई है, ये आंकड़ा टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी TRI के द्वारा दिया गया है।

रिलायंस जिओ अपने 38 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारती एयरटेल 32.9 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ दूसरे स्थान पर है। जब आज से 27 साल पहले सुनील भारती मित्तल भारती एयरटेल का स्थापना किए थे तो जल्दी ही नंबर वन स्थान को पा लिए थे और काफी सालों तक भारती एयरटेल नंबर वन स्थान पर ही रही।

ये भी पढ़ें
Amazon का मालिक कौन है किस देश की कंपनी है

Google का मालिक कौन है गूगल किस देश का है

Amazon Kindle eBooks क्या है कैसे पढ़ें ?

और अंत में

हमने यहां पर जाना Airtel Ka Malik Kaun Hai साथ ही भारती एयरटेल के बारे में एवं इसके मालिक सुनील भारती मित्तल के बारे में अन्य जानकारियां भी विस्तार से लिया हमें उम्मीद है आप के सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिल गया होगा।

अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं और अपना प्रतिक्रिया जरूर दें।

2 thoughts on “Airtel Ka Malik Kaun Hai हिंदी में”

Leave a Comment