अगर आप भी Aawaj Badalne Wala Apps के तलाश में है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं यहां पर हम आपको कुछ ऐसे आवाज बदलने वाला ऐप के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपने आवाज को दूसरे आवाज में बदल पाएंगे और अपने दोस्तों को हैरान कर देंगे क्योंकि उन्हें ये विश्वास ही नहीं होगा कि ये आपका आवाज है।
चेतावनी: कृपया आवाज बदलने वाला ऐप का दुरुपयोग ना करें क्योंकि बहुत से लोग अपना आवाज बदलकर दूसरे को परेशान करने की कोशिश करते हैं इसका काम सिर्फ मनोरंजन के लिए करें किसी को परेशान करने के लिए नहीं।
Aawaj Badalne Wala Apps क्या है?
ये एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप अपने आवाज को कंप्यूटर द्वारा बनाए गए आवाज में बदल पाएंगे उदाहरण के लिए आप कोई रिकॉर्डिंग करेंगे और उस आवाज को कंप्यूटर द्वारा बनाए गए आवाज में तब्दील कर पाएंगे।
इसके अलावा आप इस ऐप में भी कुछ बोलेंगे और फिर उस बोला हुआ आवाज को कंप्यूटर द्वारा बनाए गए अलग-अलग कई तरह के आवाजों में बदल पाएंगे ये बहुत मजेदार काम है इसका उपयोग करके आप अपना एवं अपने दोस्तों का मनोरंजन खूब अच्छी तरीके से कर सकते हैं।
1. Voice Changer – Voice Effects
ये एक ऐसा आवाज बदलने वाला ऐप है जो आपके द्वारा रिकॉर्ड किया गया आवाज को कई तरह के अलग-अलग कंप्यूटरीकृत आवाज में बदल देता है और आप चाहे तो इसी ऐप में रिकॉर्डिंग शुरू करके बोल करके बोली हुई आवाज को भी कई तरह के कंप्यूटरीकृत आवाज में चेंज कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए बटन के द्वारा इसे डाउनलोड करें ओपन करें और कुछ परमिशन दें फिर रिकॉर्डिंग पर क्लिक करके अपना आवाज रिकॉर्ड करके बदले या फोन में पहले से रिकॉर्डिंग रखे हुइ फाइल को उठाए और उसके आवाज को बदलें और फिर शेयर करें।
2. Voice Changer Male to Female
अगर आप पुरुष हैं और आप चाहते हैं कि आपका आवाज महिला के तरह सुनाई देवे तो ये ऐप आप ही के लिए है ये एक ऐसा ऐप है जो पुरुष के आवाज को महिला के आवाज में बदल देता है इसके जरिए आप काफी मनोरंजन कर पाएंगे।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लें और फिर कुछ परमिशन देने के बाद अपना भाषा चुने।
अब भाषा चुनने के बाद इस ऐप में पहले से रिकॉर्ड किया गया रिकॉर्डिंग को अपलोड करें या रिकॉर्डिंग वाला बटन पर क्लिक करके बोलकर रिकॉर्ड करें और फिर उसे लड़की की आवाज में सुनें।
3. Video Voice Changer + Effect
ये एक ऐसा आवाज बदलने वाला ऐप है जिसमें आप अपना ऑडियो और वीडियो दोनों ही का आवाज को कंप्यूटरकृत आवाज में बदल सकते हैं यानी दूसरे आवाज में बदल सकते हैं।
ऑडियो रिकॉर्ड करके उसका आवाज बदलने के लिए ऑडियो वाला आइकन पर क्लिक करें और वीडियो रिकॉर्ड करके उसका आवाज बदलने के लिए वीडियो वाला आइकन पर क्लिक करें, आप देखेंगे कि आपका वीडियो में आप बोलता हुआ दिख रहे हैं लेकिन आवाज किसी और का चेंज कर सकते हैं।
4. Voice Changer With Effects
ये ऐप आपके आवाज को कई तरह के आवाज में बदलेगा भी और उसमें कई तरह के इफेक्ट भी डालेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका बोला गया ऑडियो किसी और कंप्यूटर कृत ऑडियो में बदल जाए एवं उसमें कई तरह के आकर्षक इफेक्ट भी डल जाए तो फिर ये ऐप आप ही के लिए है।
इस ऐप का इस्तेमाल अपना आवाज बदलने के लिए करने हेतु इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और फिर रिकॉर्डिंग के बटन पर क्लिक करके कुछ परमिशन दें और फिर रिकॉर्ड हुए ऑडियो का आवाज कई तरह के कंप्यूटरकृत आवाज में बदलें और फिर सेव करें।
5. Voices – Change Your Voice
ये एक ऐसा वॉइस चेंजर ऐप है जिसमें आप कुछ भी टाइप करके लिखेंगे और ये उसे आवाज में बदलेगा एवं आप उस आवाज को कई तरह के सेलिब्रिटी की आवाज में बदल सकते हैं उदाहरण के लिए डोनाल्ड ट्रंप, christiano इत्यादि।
यानी आप पूरा का पूरा पेज लिख देंगे और ये ऐप उस टैक्स को वॉइस में बदलेगा और फिर उस वॉइस को आप अपने अनुसार किसी भी सेलिब्रिटी की आवाज में बदल सकते हैं लेकिन ध्यान रहे उस सेलिब्रिटी की एग्जैक्ट आवाज नहीं आएगी बल्कि कंप्यूटरीकृत आवाज यानी उसके जैसा मिलता जुलता रहेगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपके लिए पांच ऐसे ऐप के बारे में बताया जो Aawaj Badalne Wala Apps है और इसमें आप रिकॉर्डिंग करके या टाइप करके आवाज बना सकते हैं और फिर उसे कई तरह के अलग-अलग आवाज में बदल सकते हैं, ध्यान रहे इन ऐप का उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करें किसी को परेशान करने के लिए नहीं।
ये भी पढ़ें
VPN क्या होता है ये कैसे काम करता है और इसके फायदें
रामदेव जी के व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल से कैसे जुड़े
फेसबुक से संपर्क कैसे करें – हैलो फेसबुक मेरा पेज हैक हो गया
Hidden Camera: ऐसा सीसीटीवी कैमरा चोर भी पहचान नहीं पाएगा